झुंझुनूं: राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन ने जिले के तीन उपखंडों — सूरजगढ़, बुहाना और खेतड़ी-बबाई — में अपनी नई कार्यकारिणियों का गठन किया। संगठन का उद्देश्य है कि जिलेभर के तकनीकी कर्मचारियों को एकजुट कर उनकी समस्याओं के समाधान और अधिकारों की रक्षा के लिए प्रभावी मंच प्रदान किया जाए।
जिला महामंत्री आशीष पचार ने जानकारी दी कि सोमवार को एसोसिएशन की टीम ने तीनों उपखंडों का दौरा किया और कर्मचारियों की सदस्यता के साथ कार्यकारिणियों का गठन किया गया। इस अवसर पर संगठन की जिला इकाई के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।
जिलाध्यक्ष विकास झाझड़िया ने बताया कि सबसे पहले सूरजगढ़ उपखंड कार्यकारिणी का गठन किया गया।
इसमें विजय कुमार को संरक्षक, सुनील डांडिया को अध्यक्ष, रामनिवास मीणा को उपाध्यक्ष, ओमप्रकाश को महामंत्री, सुनील सैनी को संगठन मंत्री, संदीप सैनी को कोषाध्यक्ष, राजपाल को सचिव, उमराव को प्रचार मंत्री और राकेश सैनी को सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया।
इस दौरान उपस्थित कर्मचारियों में जय कुमार, कुलदीप, कैलाश कुमार, राजीव, प्रमोद कुमार, कृष्ण कुमार, अनूप सिंह, जसवीर सिंह, विनोद कुमार, परसाराम, नरेश कुमार, संजय कुमार, जोगेंद्र सिंह सहित कई सदस्य शामिल रहे।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष जय कुमार राव, जिलाध्यक्ष विकास झाझड़िया, कार्यकारी अध्यक्ष प्रेमपाल यादव, जिला महामंत्री आशीष पचार और जिला सचिव सुरेश लामोरियां सहित संगठन के वरिष्ठ सदस्य मौजूद थे। सभी ने नवगठित कार्यकारिणियों को संगठन की मजबूती और कर्मचारी हितों के संरक्षण के लिए कार्य करने का आह्वान किया।
जिलाध्यक्ष विकास झाझड़िया ने बताया कि एसोसिएशन का प्रमुख उद्देश्य है कि विद्युत तकनीकी कर्मचारियों की समस्याओं को विभागीय स्तर पर प्रभावी ढंग से रखा जाए। आने वाले समय में प्रत्येक उपखंड स्तर पर बैठकें आयोजित कर संगठन का विस्तार और मजबूती की जाएगी।





