चिड़ावा, 12 अप्रैल 2025: शहर के सूरजगढ़ बाईपास पर सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार अगवाना खुर्द निवासी सचिन पुत्र अजयपाल टाटा मोटर्स शोरूम के सामने अपनी बाइक से यू-टर्न ले रहा था, इसी दौरान सामने से आ रही एक कार से उनकी भिड़ंत हो गई।

हादसे में सचिन को गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत निजी एम्बुलेंस सेवा को सूचना दी, जिस पर चालक राकेश गोठवाल एम्बुलेंस लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और घायल को राजकीय उप जिला अस्पताल चिड़ावा में भर्ती करवाया।

Advertisement’s
डॉ निर्मला चौधरी ने यूवक का प्राथमिक उपचार किया, लेकिन उनकी स्थिति गंभीर होने के कारण बेहतर उपचार के लिए झुंझुनू के लिए रेफर कर दिया गया।