Wednesday, February 19, 2025
Homeसूरजगढ़सूरजगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता, महपालवास हत्याकांड के दो फरार आरोपी प्रदीप...

सूरजगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता, महपालवास हत्याकांड के दो फरार आरोपी प्रदीप पहलवान व दीपू चौराड़ी को किया गिरफ्तार

सूरजगढ़, 14 फरवरी 2025: सूरजगढ़ थाना पुलिस ने ग्राम महपालवास में युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने प्रदीप पहलवान और दीपू चौराड़ी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, पूर्व में गिरफ्तार आरोपी प्रीतम के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त पिस्टल बरामद कर ली गई है।

दिनांक 7 अगस्त 2024 को मुंगाराम ने सूरजगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 6 अगस्त 2024 को रात करीब 8:30 बजे एक बोलेरो गाड़ी में सवार होकर कुछ लोग तलवार और हथियार लेकर उसके घर में घुसे और अमित उर्फ अंकित पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोली लगने से अमित की मौके पर ही मौत हो गई, साथ ही तलवार से भी हमला किया गया।

Advertisement's
Advertisement’s

परिवादी के अनुसार, हमलावरों में रिकु कुशलपुरा, प्रीतम अहीर कुशलपुरा, विकास जांगिड चादुसिंह पुरा, अशोक पहलवान कुशलपुरा, दीपू चौराड़ी, पंकज पापड़ो, दक्षित चिमा का बास, दौलत कुशलपुरा और पूजा कुशलपुरा शामिल थे। आरोपियों ने मृतक की पुत्रवधू और पत्नी कृष्णा पर भी हमला किया, जिसमें कृष्णा घायल हो गईं। घटना की वजह अमित उर्फ अंकित का प्रेम विवाह बताया गया, जिसे लेकर आरोपी पहले भी हमला करने की कोशिश कर चुके थे।

घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना स्तर पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस ने 12 फरवरी 2025 को प्रदीप पहलवान और दीपू चौराड़ी को जिला कारागृह झुंझुनू से प्रोडक्शन वारंट पर प्राप्त कर गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले 9 फरवरी 2025 को पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया था, जिससे हत्या में प्रयुक्त पिस्टल बरामद की गई थी।

गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है और मामले में आगे की जांच की जा रही है।

Advertisement's
Advertisement’s

अपराधियों की धरपकड़ में जुटी विशेष पुलिस टीम

इस महत्वपूर्ण कार्रवाई को अंजाम देने के लिए गठित टीम में शामिल अधिकारी:

  • फुलचंद मीणा – अति. पुलिस अधीक्षक, त्वरित अनुसंधान निस्तारण दल, झुंझुनू
  • हेमराज सिंह – थानाधिकारी, पुलिस थाना सूरजगढ़
  • रणवीर – सहायक उपनिरीक्षक, त्वरित अनुसंधान निस्तारण दल, झुंझुनू
  • शशिकांत – हेड कांस्टेबल, एजीटीएफ टीम, झुंझुनू
  • मनीराम – हेड कांस्टेबल, पुलिस थाना सूरजगढ़
  • महिपाल – कांस्टेबल, पुलिस थाना सूरजगढ़
  • अशोक कुमार – कांस्टेबल, पुलिस थाना सूरजगढ़
  • परमेंद्र – चालक कांस्टेबल, पुलिस थाना सूरजगढ़

गिरफ्तार आरोपी

  1. प्रदीप उर्फ प्रदीप पहलवान (20 वर्ष) पुत्र *कृष्ण कुमार, जाति **अहीर, निवासी *सुलताना
  2. दीपेन्द्र उर्फ दीपू चौराड़ी (22 वर्ष) पुत्र *सुरेन्द्र सिंह, जाति **राजपूत, निवासी *चौराड़ी, थाना सूरजगढ़

पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और अन्य फरार अपराधियों की तलाश जारी है।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!