सूरजगढ़: राजस्थान की राजधानी जयपुर में सूरजगढ़ नगरपालिका के समग्र विकास को लेकर एक महत्वपूर्ण मुलाकात सामने आई है। भाजपा जिला कोषाध्यक्ष और सूरजगढ़ नगरपालिका चेयरमैन प्रतिनिधि सेवा राम गुप्ता ने राजस्थान सरकार के नगरीय स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा से शिष्टाचार भेंट कर नगर विकास से जुड़े कई अहम प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की। यह मुलाकात सूरजगढ़ क्षेत्र के नागरिकों के लिए बड़े बदलाव की संभावनाएं लेकर आई है।
मुलाकात के दौरान सेवा राम गुप्ता ने सूरजगढ़ नगरपालिका को चतुर्थ श्रेणी से तृतीय श्रेणी में क्रमोन्नत करने का प्रस्ताव रखते हुए बताया कि इससे नगर को अतिरिक्त संसाधन, बेहतर प्रशासनिक ढांचा और विकास कार्यों को गति मिलेगी। इसके साथ ही सूरजगढ़ क्षेत्र में 33/11 केवी विद्युत सब-स्टेशन के लिए भूमि आवंटन का विषय भी प्रमुखता से रखा गया, जिससे विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके।
बैठक में यह भी बताया गया कि सूरजगढ़ नगरपालिका क्षेत्र के लिए स्वीकृत सीवरेज लाइन की डीपीआर तैयार हो चुकी है और इसके कार्य को शीघ्र प्रारंभ करवाने की आवश्यकता है। इसके अलावा 17 दिसंबर से शुरू होने वाले “शहरी समस्या समाधान शिविर 2025” को एक माह तक संचालित करने का प्रस्ताव रखा गया, ताकि आमजन की नगर से जुड़ी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सके।
नगरपालिका क्षेत्र के नागरिकों को राहत देने के उद्देश्य से पट्टों की राशि में 50 प्रतिशत छूट देने का मुद्दा भी बातचीत में शामिल रहा। इस प्रस्ताव को नगर के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिहाज से महत्वपूर्ण बताया गया।
नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने सभी विषयों को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि सूरजगढ़ नगरपालिका से जुड़े इन प्रस्तावों पर शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी। मंत्री के इस आश्वासन के बाद क्षेत्र में विकास को लेकर उम्मीदें और मजबूत हुई हैं।





