सूरजगढ़, 18 मई 2025: शनिवार देर रात सूरजगढ़-चिड़ावा मार्ग पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा रात करीब 2 बजे हुआ, जब तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रोले से टकरा गई।

हादसे में मृतक युवक की पहचान घरड़ु गांव निवासी अमन मेघवाल पुत्र सुरेश मेघवाल के रूप में की गई है। जबकि गंभीर रूप से घायल युवक नीरज भड़िया पुत्र सुरेश भड़िया, जो अमन का मित्र है, वह भी घरड़ु का ही रहने वाला है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमन जयपुर से लौट रहे अपने भाई को लेने के लिए सूरजगढ़ रेलवे स्टेशन जा रहा था। उसके साथ नीरज भी बाइक पर सवार था। रात को दोनों जब सूरजगढ़-चिड़ावा मार्ग पर पहुंचे तो अचानक सड़क किनारे खड़े एक ट्रोले से उनकी बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अमन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नीरज को गंभीर चोटें आईं।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। साथ ही मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच कर रही है और ट्रोला चालक की जानकारी जुटाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

इस हादसे से घरड़ु गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क किनारे खड़े भारी वाहनों की निगरानी और कार्रवाई की मांग की है ताकि ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो।