सूरजगढ़, 4 अक्टूबर 2024: सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के स्वामी सेही गांव में शुक्रवार सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। सुबह जब लोग खेतों में काम करने के लिए निकले, तब किसी ने गांव के चेतन वाला टीबा के पास शव को देखा। संदिग्धावस्था में शव मिलने की खबर तेजी से फैली और कुछ ही देर में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। बाद में तोला सेही के ईश्वर मेघवाल ने मृतक की शिनाख्त अपने छोटे भाई संदीप उर्फ झिंडा (40 वर्ष) पुत्र अमर सिंह मेघवाल के रूप में की।
मृतक संदीप मजदूरी करता था और अक्सर इधर-उधर छोटे-मोटे कामों के लिए जाता रहता था। मृतक के बड़े भाई ईश्वर मेघवाल ने बताया कि गुरुवार दोपहर को भी संदीप बिना बताए ही घर से गया था। जिसके बारे में देर शाम तक परिवार को कोई सूचना नहीं मिली थी। परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि संदीप का किसी के साथ किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं था। वह मजदूरी कर अपने परिवार का गुजारा चलाता था।
सुबह घटनास्थल के आस-पास के खेतों में लोग काम के लिए आए, तब किसी ने शव को देखा और तोला सेही में मृतक के परिजनों को सूचना दी गई जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की। बाद में सूचना पर सूरजगढ़ थाना पुलिस और चिड़ावा डीएसपी विकास धींधवाल भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया। मृतक के शरीर पर चोटों के निशान हैं। पुलिस को घटना स्थल पर देशी शराब के 2-3 पव्वे भी बरामद हुए हैं।
फिलहाल पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं व आगे की कार्रवाई की जा रही है।