Wednesday, July 23, 2025
Homeसूरजगढ़सूरजगढ़ के अंकित हत्याकांड को लेकर जाट समाज ने दी प्रदर्शन की...

सूरजगढ़ के अंकित हत्याकांड को लेकर जाट समाज ने दी प्रदर्शन की चेतावनी, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

सूरजगढ़, 11 सितंबर, 2024: सूरजगढ़ में हुए अंकित हत्याकांड को लेकर जाट समाज ने आज एक ज्ञापन मुख्यमंत्री राजस्थान के नाम तहसीलदार चन्द्र शेखर यादव को सौंपा है। इस ज्ञापन में समाज ने हत्यारों की गिरफ्तारी, अंकित के परिवार को सुरक्षा और मुआवजा देने सहित अन्य मांगें रखी हैं।

ज्ञापन देने से पहले जाट समाज ने एक बैठक तेतरवाल होटल जाखोद बाई पास रोड़ सूरजगढ में बुलाई गई। बैठक में राजस्थान युवा जाट समाज के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप ढेवा भी पहुंचे। बैठक में जाट महापंचायत के सानिध्य में “अंकित संघर्ष समिति” कमेटी का गठन किया गया

ज्ञापन में कहा गया है कि अगर उनकी मांगे अगले तीन दिनों में पूरी नहीं हुई तो जाट समाज बड़ा आंदोलन करेगा। समाज ने आरोप लगाया है कि सोशल मीडिया पर जाट समाज और अंकित के परिवार के खिलाफ गलत प्रचार किया जा रहा है, जिसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए।

ज्ञापन में उल्लिखित मुख्य मांगे

  • अंकित हत्याकांड में शामिल सभी अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी
  • अंकित के परिवार को प्रथम श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाए
  • अंकित की पत्नी को सरकारी नौकरी और मुआवजा दिया जाए
  • सोशल मीडिया पर जाट समाज के खिलाफ गलत प्रचार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए

समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि वे शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं, लेकिन अगर उनकी मांगे नहीं मानी गईं तो उन्हें आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

ये भी पढ़े:- महपालवास के अमित जाट हत्याकांड में पुलिस कार्रवाई से राजपूत समाज में आक्रोश, मीटिंग कर रिंकू को गोली मारने वाले पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने की मांग की

प्रशासन की प्रतिक्रिया का इंतजार

फिलहाल, प्रशासन ने इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। देखना होगा कि प्रशासन जाट समाज की मांगों पर क्या कार्रवाई करता है।

विडियो देखें:

ज्ञापन देने वालों में देवेंद्र चौधरी स्वामी सेही, राकेश स्वामी सेही, जयप्रकाश काकोडा़, रोहिताश काकोड़ा, संदीप सरपंच काकोड़ा, विजय चौधरी (पप्पू), विकास बलौदा, लोकेश डूडी, चांदराम सांगवान, सुनील झाझडिया, राजेश गोदारा, राम अवतार सरपंच कुलोठ कलां, प्रवीण सांवलोद, संदीप जिणी, मुकेश काजला, अरविंद ओला, रंगलाल, पारस मेचू भावठडी, सुनील जाखोद सरपंच, बलवीर पूर्व सरपंच कासनी, राजकरण पूर्व सरपंच जाखोद, दुलीचंद पूर्व सरपंच अगवाना, कृष्ण सरपंच बडसरी का बास, शिवदान भालोठिया स्यालू, अंतर सिंह ठोलिया, नवदीप खरडिया, राजेंद्र महपालवास सहित समाज के अन्य लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!