पिलानी: प्रदेश सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चल रहे 15 दिवसीय सुशासन पखवाड़े के तहत पिलानी विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क गतिविधियां तेज हो गई हैं। आठवें दिन भाजपा नेता राजेश दहिया ने जनसम्पर्क विकास रथ के साथ ग्राम पंचायत फरट, काजड़ा और भापर में ग्रामीणों से संवाद कर राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास कार्यों और सुशासन मॉडल की जानकारी साझा की। इस दौरान ग्रामीणों में कार्यक्रम को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला।
सुशासन पखवाड़े के तहत गांव-गांव पहुंचा विकास रथ
सुशासन पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित जनसम्पर्क कार्यक्रम में राजेश दहिया ने विकास रथ के माध्यम से ग्रामीणों को बताया कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य केवल योजनाएं बनाना नहीं, बल्कि उनका समयबद्ध और पारदर्शी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना है। फरट, काजड़ा और भापर पंचायतों में ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में कार्यक्रम में भाग लेकर सरकार की नीतियों को जाना।
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में सुशासन के नए आयाम – राजेश दहिया
राजेश दहिया ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने सुशासन, विकास और जनसेवा के क्षेत्र में नए मानक स्थापित किए हैं। सरकार का स्पष्ट संकल्प है कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे और प्रदेश का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो। उन्होंने बताया कि बीते दो वर्षों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल और सामाजिक सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं।

पिलानी विधानसभा के हर परिवार तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का संकल्प
कार्यक्रम के दौरान यह संकल्प भी दोहराया गया कि पिलानी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक परिवार तक राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं प्रभावी रूप से पहुंचें। दहिया ने कहा कि जनसम्पर्क विकास रथ का उद्देश्य केवल जानकारी देना नहीं, बल्कि ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर समाधान की दिशा में कार्य करना भी है।
जनसम्पर्क कार्यक्रम में मौजूद रहे कई प्रमुख चेहरे मौजूद
इस अवसर पर जिला मंत्री रिशाल, यात्रा संयोजक सुनीता स्वामी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सरोज स्योरान, डॉ सुरेंद्र और मंडल अध्यक्ष सज्जन कोठारी सहित कई जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने सुशासन पखवाड़े को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सामूहिक प्रयासों पर जोर दिया।
ग्रामीणों में दिखा उत्साह, सुशासन पखवाड़े को मिला समर्थन
ग्राम पंचायतों में आयोजित इस जनसम्पर्क कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने विकास रथ का स्वागत किया और सरकार की योजनाओं को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। सुशासन पखवाड़ा ग्रामीण क्षेत्रों में जनविश्वास और सहभागिता को मजबूत करता नजर आया।





