Monday, December 22, 2025
Homeपिलानीसुशासन पखवाड़ा: जनसम्पर्क विकास रथ के साथ गांव-गांव पहुंचे दहिया, ग्रामीणों को...

सुशासन पखवाड़ा: जनसम्पर्क विकास रथ के साथ गांव-गांव पहुंचे दहिया, ग्रामीणों को गिनाईं सरकार की उपलब्धियां

पिलानी: प्रदेश सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चल रहे 15 दिवसीय सुशासन पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत पिलानी विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क अभियान तेज हो गया है। इसी क्रम में सुशासन पखवाड़े के छठवें दिन जनसम्पर्क विकास रथ के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी साझा की गई। इस दौरान सरकार की उपलब्धियों के साथ अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के संकल्प को दोहराया गया, जिससे कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों में विशेष उत्साह देखने को मिला।

सुशासन पखवाड़ा के तहत पिलानी विधानसभा में व्यापक जनसम्पर्क

प्रदेश सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित सुशासन पखवाड़े के अंतर्गत छठवें दिन पिलानी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत खुडाना, बख्तावरपुरा, नूनिया गोठड़ा, बृजलालपुरा और नारी में जनसम्पर्क विकास रथ के साथ सहभागिता की गई। इस दौरान ग्रामीणों को प्रदेश सरकार द्वारा बीते दो वर्षों में किए गए विकास कार्यों, प्रशासनिक सुधारों और जनहित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई।

मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सुशासन और विकास पर जोर

कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार का स्पष्ट संकल्प है कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ समयबद्ध और प्रभावी रूप से पहुंचे। प्रदेश में सुशासन, पारदर्शिता और विकास के नए आयाम स्थापित किए गए हैं, जिनका सीधा लाभ आमजन को मिल रहा है। ग्रामीणों से संवाद के दौरान सरकार की प्रमुख उपलब्धियों और भविष्य की विकास योजनाओं पर भी चर्चा की गई।

प्रत्येक परिवार तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का संकल्प

जनसम्पर्क कार्यक्रम के दौरान यह संकल्प दोहराया गया कि राज्य सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पिलानी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक परिवार तक सुनिश्चित किया जाएगा। ग्रामीणों को यह विश्वास दिलाया गया कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी और सुशासन पखवाड़ा केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि जनसेवा का अभियान है।

जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की रही सक्रिय भागीदारी

इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष बनवारी लाल सैनी, पूर्व प्रधान रोहिताश धांगड़, जिला मंत्री रिशाल कंवर, यात्रा संयोजक सुनीता स्वामी, खुडाना के सरपंच महाबीर सिंह, बख्तावरपुरा के सरपंच अनिल कुमार, नारी के सरपंच आशीष लमोरिया तथा जय सिंह नूनिया सहित अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने सुशासन पखवाड़े को जन-जन तक पहुंचाने के प्रयासों को सराहा।

सुशासन पखवाड़ा बना जनसंवाद का प्रभावी मंच

ग्रामीणों के साथ सीधे संवाद ने कार्यक्रम को और प्रभावी बना दिया। जनसम्पर्क विकास रथ के माध्यम से सरकार और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित हुआ, जिससे योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ स्थानीय समस्याओं को भी समझने का अवसर मिला। यह अभियान क्षेत्र में सुशासन और सहभागिता का मजबूत उदाहरण बनकर उभरा।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!