चिड़ावा, 29 नवम्बर 2024: सुल्ताना में श्री गोपीनाथ जी मंदिर की जमीन पर अवैध बोरिंग कर रहे लोगों के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की है। तहसीलदार चिड़ावा के निर्देश पर मौके पर पहुंचकर पटवारी ने बोरिंग मशीन को रुकवा दिया।
क्या है पूरा मामला
सुल्ताना के खसरा नंबर 989 और 990 पर स्थित श्री गोपीनाथ जी मंदिर की जमीन पर कुछ लोग अवैध रूप से बोरिंग कर रहे थे।
इस जमीन पर पहले से ही कोर्ट का स्थगन आदेश जारी था।
अखिल भारतीय किसान सभा के उपाध्यक्ष बजरंग लाल बराला ने इस मामले में प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया।
तहसीलदार चिड़ावा ने इस मामले की शिकायत झुंझुनूं कलेक्टर को भेजी है।
प्रशासन की कार्रवाई
तहसीलदार चिड़ावा के निर्देश पर पटवारी ने मौके पर पहुंचकर अवैध बोरिंग कार्य को रुकवा दिया।
प्रशासन ने भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने का फैसला किया है।