सुलताना, 25 मार्च: हिंदू नववर्ष 2083 के शुभ आगमन पर सुलताना में भव्य सनातन धर्म परिचर्चा, सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ और विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम 29 मार्च 2025 को रामलीला मैदान, सुलताना में शाम 6:15 बजे से आयोजित होगा।
संतों और धर्मगुरुओं का रहेगा सानिध्य
आयोजन में अनेक संत और धर्मगुरु उपस्थित रहेंगे, जिनमें शामिल हैं:
आनंदगिरी महाराज (संस्थापक, सनातन हिंद युवा वाहिनी), महामंडलेश्वर अर्जुनदास महाराज (दादूद्वारा, बगड़), मोहन नाथ महाराज (योगाचार्य, गीतामनीषी), युवा संत शिवयती महाराज (गौ भक्त एवं प्रखर हिंदू वक्ता) योगाचार्य ओमदास महाराज (कामधेनु संस्थान), वाणिभूषण प्रभुशरण तिवाड़ी (कथा मर्मज्ञ), कथाव्यास सज्जन दाधीच (गुढा), मनोहर सिंह घोड़ीवारा (प्रखर हिंदू वक्ता)
कवि सम्मेलन में शामिल होंगे प्रख्यात कवि
कार्यक्रम में कई जाने-माने कवि अपनी प्रस्तुति देंगे, जिनमें शामिल हैं:
भागीरथ सिंह भाग्य (गीतऋषि), आचार्य नगेन्द्र शर्मा (निकुंज) (जनकवि), बी. एल. सावन (गीतकार)
आयोजन की तैयारियां जोरों पर
आचार्य नरेश जोशी और दीपेश सिंह ने बताया कि आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। स्थानीय सनातन धर्म प्रेमी इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जुटे हुए हैं।
संपर्क सूत्र:
कार्यक्रम से जुड़ी समस्त जानकारी के लिए इन मोबाइल नम्बर पर संपर्क किया जा सकता है। 9887717885, 9414743921, 9829373107, 7323093027
यह कार्यक्रम सनातन संस्कृति और धार्मिक मूल्यों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के भाग लेने की संभावना है।