सुलताना, 7 दिसंबर 2024: सुलताना थाना क्षेत्र के महरमपुर निवासी सौरभ जाट के साथ हुई मारपीट और लूट की घटना में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
1 जुलाई, 2024 को सौरभ जाट ने बीडीके अस्पताल में एक शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि 30 जून को वह अपने दोस्त पंकज के साथ मोटरसाइकिल से क्यामसर शराब ठेके पर गया था। वहां रजनीश डारा ने उसे रुकवाया और फिर अनूप, अंकुर और रजनीश ने मिलकर उस पर लाठियों से हमला कर दिया। हमले के दौरान सौरभ की सोने की चैन छीन ली गई और उसके पास से 46,000 रुपये भी लूट लिए गए।
सौरभ की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। आरोपी घटना के बाद से फरार थे। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 5000 रुपये का इनाम भी घोषित किया था। पुलिस की विशेष टीमों ने आरोपियों की तलाश में कई जगह छापेमारी की। आखिरकार, पुलिस ने मुख्य आरोपी रजनीश डारा को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अभी भी अन्य आरोपियों अनूप और अंकुर की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।