सुलताना, 30 अप्रैल 2025: कस्बे के मुख्य बाजार स्थित आयुर्वेदिक औषधालय कटली में भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। माता प्रसाद शास्त्री और जगदीश प्रसाद शर्मा के सानिध्य में भगवान परशुराम की विशेष पूजा अर्चना की गई।

समिति सचिव आचार्य नरेश जोशी के मार्गदर्शन में विधिवत पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर आचार्य नरेश जोशी ने भगवान परशुराम की महिमा का विस्तार से वर्णन किया।
कार्यक्रम के दौरान समाज में बच्चों को संस्कार केंद्र के माध्यम से संस्कृति और वैदिक शिक्षा मुफ्त में उपलब्ध कराने तथा सामाजिक कार्यों में सक्रिय योगदान देने के लिए माताप्रसाद शास्त्री का सम्मान किया गया। उन्हें श्रीफल, दुपट्टा और साहित्य भेंटकर उनका अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर परमेश्वर पारीक, महेंद्र पारीक, मधुसुधन शर्मा, सांवरमल शर्मा, मनोज शर्मा, प्रकाश शर्मा, महेन्द्र शर्मा और नरेंद्र स्वामी सहित अनेक श्रद्धालुओं ने भगवान परशुराम की पूजा अर्चना की। पूजन कार्यक्रम के समापन के बाद सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।