सुलताना, 9 नवम्बर 2024: विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा का प्रचार जोर-शोर से जारी है। शनिवार को झुंझुनूं के सुलताना में एक बड़ी चुनावी सभा का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने भाग लिया। सभा का आयोजन भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र भांबू के समर्थन में किया गया था।
चुनावी सभा में भाजपा नेताओं का जोरदार स्वागत हुआ। बाइक रैली के माध्यम से सभा स्थल पर पहुंचे सैकड़ों युवाओं ने माहौल को और भी उत्साहपूर्ण बना दिया। इस दौरान झुंझुनूं के कई प्रमुख भाजपा नेता मंच पर उपस्थित रहे, जिनमें मंत्री अविनाश गहलोत, मंत्री सुमित गोदारा, पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह, और खेतड़ी विधायक धर्मपाल गुर्जर शामिल थे।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने भाषण में सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं को जनता के सामने रखा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने राज्य में विकास कार्यों को गति दी है और युवाओं को रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की दिशा में कार्य किया है। प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने भी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को आगामी चुनाव में एकजुट होकर पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा- मैं कहना चाहता हूं कि 70 साल में किसी ने राज किया है तो वो कांग्रेस ने किया है। तो आपको पूछने का हक बनता है कि कांग्रेस ने मुल्क के मालिक को भिखारी बना दिया और जो भिखारी थे, वो आबाद हो गए।
सीएम ने जनता को असली मालिक बताते हुए कहा- मेरे मुल्क के मालिकों जागिए… आप पहचान करिए कि आपका भला कौन कर सकता है। उन लोगों से पूछिए, जिन्होंने लंबे समय तक राज किया है।
अभी हमारी सरकार को सिर्फ 11 महीने हुए है, जिस दिन हमारी सरकार का एक साल होगा, उस दिन राजस्थान की जनता के सामने एक साल का पूरा का पूरा हिसाब देंगे।
मैं कहना चाहता हूं कि वो 70 साल तक शिलान्यास के झूठे पत्थर लगाते रहे और आप उनको ही तराशते रहे। शेखावाटी का पानी भी गहरा है, यहां का व्यक्ति भी गहरा है। पूरे राजस्थान में जाता हूं और देखता हूं तो पता चलता है कि झुंझुनूं से भोला आदमी कहीं का नहीं है।
उन्होंने कहा- झुंझुनूं वीर सपूतों, सैनिकों, किसानों, सेठों और शिक्षिकों की धरती है। इस धरती को नमन करता हूँ। झुंझुनूं की हवा इस बार बदली बदली सी नजर आने लगी है।
सभा में भाजपा के अन्य नेताओं ने भी जनता से संवाद किया और राजेन्द्र भांबू के समर्थन में मतदान की अपील की।