चिड़ावा: पुलिस थाना सुलताना ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोपी आसिफ उर्फ कालू को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई को डीवाईएसपी विकास धींधवाल के निर्देशन और थाना प्रभारी भजनाराम के नेतृत्व में अंजाम दिया गया।
पुलिस के अनुसार, पीड़ित परिवार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी आसिफ उर्फ कालू रात के समय उनकी नाबालिग बेटी को जबरन अपने घर ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने सुबह करीब 4 बजे बेसुध हालत में घटना की जानकारी दी। आरोपी ने परिवार को धमकाया था कि अगर यह बात किसी को बताई गई तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी की तलाश में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। अंततः पुलिस ने आसिफ उर्फ कालू को हरियाणा से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। इस पूरी कार्रवाई में सूचना अधिकारी योगेश कुमार ने अहम भूमिका निभाई।