झुंझुनूं: जिले की सुलताना थाना पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साइबर पुलिस पोर्टल पर दर्ज विभिन्न शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस को कई अहम सुराग मिलने की उम्मीद है।
साइबर ठगी और म्यूल अकाउंट्स (mule accounts) की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने संदिग्ध बैंक खाताधारकों को निशाने पर लिया। जांच के बाद विरेंद्र, निर्मल, ऐश्वर्य और विपिन नामक चार युवकों को गिरफ्तार किया गया। ये सभी अलग-अलग गांवों के रहने वाले हैं और विभिन्न संदिग्ध बैंक खातों से जुड़े पाए गए।
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत के मार्गदर्शन में यह पूरी कार्यवाही की गई। वृताधिकारी विकास धींधवाल के सुपरविजन और थानाधिकारी संतोष के नेतृत्व में गठित टीम ने जांच आगे बढ़ाई। टीम में भीमकोर, प्रकाश, धर्मेंद्र और दिनेश भी शामिल रहे।
भारत सरकार के साइबर पुलिस पोर्टल और NCRP पर मिली शिकायतों के आधार पर बैंकों से संदिग्ध खातों की डिटेल मंगवाई गई थी। जांच में सामने आया कि ये खाते साइबर अपराध में उपयोग हो रहे थे। इसी आधार पर पुलिस ने धारा 170 BNSS के तहत आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है। पुलिस को आशंका है कि इन खातों का उपयोग बड़े स्तर पर साइबर ठगी और फर्जीवाड़े में किया गया होगा। जांच पूरी होने पर और भी गिरफ्तारी हो सकती है।





