सिंघाना: 30 नवंबर की रात लगभग 2 बजे कृष्णा मैरिज गार्डन, सिंघाना के मालिक महेंद्र सैनी पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर लाठी, सरियों से मारपीट की। घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है।
आज सर्व समाज के लोगों ने सिंघाना थाना पहुंचकर थानाधिकारी सुगन सिंह से मुलाकात की तथा आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और उनके खिलाफ सख़्त कार्रवाई की मांग रखी। लोगों ने चेतावनी दी कि तीन दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर क्षेत्र के लोग विरोध प्रदर्शन करेंगे।
मुलाकात के दौरान कई सामाजिक प्रतिनिधि और गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें ढाणा सरपंच विकास सैनी, डी.पी. सैनी, प्रधान सरला देवी, अशोक सैनी, प्रभु हलवाई, राहुल, मुकेश सैनी, रामोतार हलवाई, छाजूराम, सुरेश ठेकेदार, प्रहलाद, कुलड़ाराम पंच, सुरेश बागड़ी, अनिल सैनी, प्रकाश, शेरसिंह, अनिल, हरिसिंह, ज्ञानी सिंह, प्रताप, बबलू, लाला ठेकेदार, राकेश मोड़ा, मनीष, डॉ. सुभाष सैनी, मदन लाल, मंगेजाराम, शिवकरण, मोहन, संजू सहित कई अन्य लोग शामिल रहे।
सभी उपस्थित लोगों ने कहा कि क्षेत्र में बढ़ते आपराधिक मामलों पर पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि लोगों में सुरक्षा की भावना बनी रहे।




