झुंझुनूं: क्या आप जानते हैं कि आपका बैंक खाता आपको जेल की हवा खिला सकता है? झुंझुनूं पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ एक बड़े अभियान में खुलासा किया है कि कैसे शातिर ठग आम लोगों के बैंक खातों को किराए पर लेकर ऑनलाइन धोखाधड़ी को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में बबाई और मण्डावा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ऐसे 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से इस नेटवर्क का हिस्सा थे। यह कार्रवाई उन सभी लोगों के लिए एक बड़ी चेतावनी है जो चंद रुपयों के लालच में अपना बैंक अकाउंट किसी और को इस्तेमाल करने देते हैं।
क्या है ‘Mule Account’ का खेल और कैसे आप बन सकते हैं अपराधी?
साइबर अपराधी ठगी के पैसे को सीधे अपने खाते में नहीं मंगाते। वे आम लोगों को थोड़े पैसों का लालच देकर उनका बैंक अकाउंट, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग डिटेल्स किराए पर ले लेते हैं। इन खातों को तकनीकी भाषा में ‘Mule Account’ (खच्चर खाता) कहा जाता है। अपराधी इन खातों में ठगी का पैसा ट्रांसफर करते हैं और फिर तुरंत उसे निकालकर गायब हो जाते हैं। जब पुलिस जांच करती है, तो सबसे पहले वह व्यक्ति पकड़ा जाता है जिसके नाम पर खाता होता है, जबकि असली अपराधी पर्दे के पीछे रहता है। कानूनन, अपने खाते को किसी और को आपराधिक गतिविधियों के लिए इस्तेमाल करने देना भी एक गंभीर अपराध है।
बबाई और मण्डावा में पुलिस का एक्शन, 6 गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत के मार्गदर्शन में यह अभियान चलाया गया। राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) से मिली संदिग्ध बैंक खातों की सूची के आधार पर यह कार्रवाई की गई।
बबाई: खाता किराए पर लेने और देने वाले दोनों सलाखों के पीछे
खेतड़ी वृताधिकारी करणीसिंह के सुपरविजन में बबाई थानाधिकारी श्री जयप्रकाश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। जांच में सामने आया कि एक व्यक्ति ने अपना खाता किराए पर दिया था, जबकि दूसरा व्यक्ति इन खातों को किराए पर लेने का काम करता था। गिरफ्तार आरोपियों में अहीरों की ढाणी निवासी 25 वर्षीय मनमोहन पुत्र हनुमानप्रसाद और बेसरडा निवासी 20 वर्षीय हरिश सैनी उर्फ विशाल पुत्र बिशनदयाल शामिल हैं। कार्यवाही करने वाली इस टीम में श्री बाबूलाल, गिरीराजसिंह, और राजेन्द्र कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
मण्डावा: संदिग्ध खातों से जुड़े 4 खाताधारक गिरफ्तार
झुंझुनूं ग्रामीण वृताधिकारी हरिसिंह धायल के सुपरविजन में मण्डावा थानाधिकारी रामनिवास के नेतृत्व में टीम ने 4 ऐसे खाताधारकों को गिरफ्तार किया, जिनके खाते साइबर ठगी में इस्तेमाल होने के सबूत मिले थे। गिरफ्तार आरोपियों में जीतास निवासी 27 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र सुरेश कुमार, कोलाली निवासी 25 वर्षीय शहबाज पुत्र अमजाद खान और 23 वर्षीय शौयल पुत्र उम्मेद खान, तथा मखवास निवासी 25 वर्षीय मोहम्मद अदरीश पुत्र सलीम शामिल हैं। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में शकील अहमद, सुरेन्द्र सिंह, और विक्रम सिंह भी मौजूद थे। पुलिस इन सभी से गहनता से पूछताछ कर मुख्य सरगना तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।





