झुंझुनू, 29 दिसम्बर 2024: बासड़ी गुढ़ा निवासी विकास गुर्जर ने एक अनूठी पहल करते हुए शहीदों को नमन करने के लिए साइकिल यात्रा शुरू की है। अपनी इस यात्रा में वे झुंझुनूं जिले के हर शहीद की प्रतिमा को नमन कर रहे हैं।
शहीदों को श्रद्धांजलि
विकास ने अपनी यात्रा की शुरुआत दूड़िया में शहीद सुरेश कुमार बांगड़वा की प्रतिमा को नमन करके की थी। इसके बाद उन्होंने पोसाणा, रघुनाथपुरा, बसावा, झाझड़, नवलगढ़, नवलडी, चेलासी, डुमरा, जेजूसर, देवगांव, नुआ और ढीगाल में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। अंततः वे झुंझुनूं के शहीद स्मारक पहुंचे और शहीद पीरूसिंह, शहीद जेपी जानू की प्रतिमाओं को नमन किया।
झुंझुनूं में हुआ स्वागत
झुंझुनूं पहुंचने पर सामाजिक कार्यकर्ता लोकेश सेवदा, सीताराम बास बुडाना और अन्य गणमान्य लोगों ने विकास गुर्जर का स्वागत किया। विकास ने बताया कि उनका उद्देश्य शहीदों के जीवन परिचय को सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाना है ताकि युवा पीढ़ी शहीदों के बलिदान को जान सके।
देशभक्ति की मिसाल
विकास गुर्जर इससे पहले भी यूपी, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान का चार महीने तक साइकिल से भ्रमण कर चुके हैं। उनकी इस देशभक्ति की भावना और समाज सेवा के प्रति समर्पण ने सभी को प्रभावित किया है।
स्वागत समारोह
विकास गुर्जर का स्वागत समारोह में लोकेश सेवदा, आशीष गुर्जर, लोकेश कुमार, आशीष महला, सचिन दायमा और बागवान मूलचंद सैनी ने माल्यार्पण कर उनका अभिनंदन किया।