कोलकाता: बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता और पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मिथुन चक्रवर्ती को पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी की ओर से धमकी मिलने का मामला सामने आया है। हाल ही में सलमान खान और शाहरुख खान को धमकी मिलने के बाद अब मिथुन चक्रवर्ती को भी धमकाया गया है। जानकारी के मुताबिक, उन्हें दुबई से धमकी दी गई है, जिसमें उनसे 15 दिनों के अंदर माफी मांगने की मांग की गई है। धमकी देने वाले शख्स ने कहा है कि यदि मिथुन ने माफी नहीं मांगी, तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
दुबई से आई धमकी, माफी की मांग
रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने मिथुन चक्रवर्ती के एक हालिया बयान पर नाराजगी जताई है। उन्होंने मिथुन को सलाह देते हुए कहा है कि अगले 10-15 दिनों में माफी मांग लेना ही बेहतर है। भट्टी ने कहा, “आपने अन्य मजहबों के लोगों का दिल दुखाया है, खासकर मुसलमानों का। आपकी इस उम्र में आपको ऐसे बयान नहीं देने चाहिए। अगर आपने माफी नहीं मांगी तो बाद में पछताना पड़ेगा।” बताया जा रहा है कि शहजाद भट्टी ने यह धमकी दुबई से दी है और इस घटना के दो वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए हैं।
मिथुन चक्रवर्ती के बयान पर विवाद
मिथुन चक्रवर्ती ने पिछले महीने 27 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बंगाल दौरे के दौरान कोलकाता में आयोजित एक भाजपा कार्यक्रम में टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर के एक विवादास्पद बयान पर पलटवार किया था। मिथुन ने कहा था, “हम तुम्हें काटकर नदी में नहीं बहाएंगे, लेकिन तुम्हारी जमीन में जरूर गाड़ देंगे।” उनके इस बयान के बाद राजनीतिक माहौल में हलचल मच गई थी और उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज की गई थी।
हुमायूं कबीर के बयान पर मिथुन का पलटवार
लोकसभा चुनाव के दौरान मुर्शिदाबाद के भरतपुर से विधायक हुमायूं कबीर के एक बयान ने विवाद को जन्म दिया था। कबीर ने कथित रूप से कहा था कि मुर्शिदाबाद जिले में 70 प्रतिशत आबादी मुस्लिम है, और हिंदुओं को काटकर भागीरथी नदी में बहा दिया जाएगा। मिथुन ने इसी बयान का जवाब देते हुए अमित शाह की उपस्थिति में पलटवार किया, जिससे मामले ने तूल पकड़ा। मिथुन के इस बयान के बाद टीएमसी नेताओं ने उनकी आलोचना की और उन पर सांप्रदायिक तनाव को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।
दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित मिथुन पर हमले की धमकी
गौरतलब है कि मिथुन चक्रवर्ती को इसी वर्ष भारतीय सिनेमा के प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया है। उन्होंने हिंदी और बंगाली सिनेमा में अपनी अदाकारी से एक खास पहचान बनाई है और अब तक के अपने करियर में कई सामाजिक कार्यों में भी हिस्सा लिया है। धमकी के बाद मिथुन चक्रवर्ती और उनके समर्थक सतर्क हो गए हैं और पुलिस सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की जा रही है।