चिड़ावा, 9 मार्च: झुग्गी-झोपड़ी, भिक्षावृत्ति एवं बेसहारा बच्चों को निशुल्क शिक्षा से जोड़ने वाली सरला पाठशाला को व्यवसायी विजय सिंह भाम्बु (निदेशक, विजय बोरवेल कंपनी) ने प्रिंटर भेंट किया। इस योगदान से पाठशाला के बच्चों को शिक्षा संबंधी संसाधनों में सहायता मिलेगी।
सरला पाठशाला की संचालिका अनिता पुनिया ने बताया कि **समाज के गणमान्य लोग इस मुहिम में अपनी जिम्मेदारी समझते हुए बच्चों की जरूरतों को पूरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तकनीकी संसाधनों की कमी को पूरा करना शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस अवसर पर हवलदार राकेश, फौजी रमेश मान, मेडिकल सहायक अनिल कुमार (सेहीकलां), मुनि देवी, अंकिता, मोनिका और लक्ष्मी उपस्थित रहे।
पाठशाला संचालिका ने भामाशाहों का आभार व्यक्त करते हुए समाज के अन्य लोगों से भी इसी प्रकार के योगदान की अपील की। उन्होंने कहा कि सामाजिक सहयोग से ही जरूरतमंद बच्चों को शिक्षित किया जा सकता है और उनके भविष्य को उज्जवल बनाया जा सकता है।