सूरजगढ़: ब्लॉक से एक प्रेरणादायक खबर सामने आई है, जहां ग्राम पंचायत स्वामी सेही के अंतर्गत आने वाले राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, तोला सेही के स्कूल स्टाफ ने सर्दी की शुरुआत के साथ ही विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए अपने एक दिन के वेतन से स्कूली बच्चों को गर्म स्वेटर वितरित किए। यह पहल न केवल सरकारी स्कूलों की संवेदनशील सोच को दर्शाती है, बल्कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के समग्र विकास की दिशा में एक सकारात्मक संदेश भी देती है।
गुरुवार को आयोजित स्वेटर वितरण कार्यक्रम में ग्राम पंचायत स्वामी सेही के सरपंच ईश्वर सिंह पुनिया मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वामी सेही पीईईओ एवं प्रधानाचार्य राजेश पुनिया ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल पूनिया ने की। इस अवसर पर स्कूल में अध्ययनरत कुल 55 विद्यार्थियों को गर्म स्वेटर प्रदान किए गए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ईश्वर सिंह पुनिया ने स्कूल स्टॉफ की इस सामूहिक पहल की खुले शब्दों में प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के स्वास्थ्य पर ध्यान देना भी उतना ही आवश्यक है। सर्दी के मौसम में इस तरह की पहल बच्चों को सुरक्षित रखने में मदद करती है। उन्होंने स्टाफ से भविष्य में भी समय-समय पर विद्यार्थियों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने की अपील की, जिस पर स्कूल स्टाफ ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
पीईईओ एवं प्रधानाचार्य राजेश पूनिया ने अपने संबोधन में कहा कि इस कार्यक्रम को लेकर उन्हें व्यक्तिगत रूप से बहुत अच्छा अनुभव हुआ। उन्होंने बताया कि स्वामी सेही ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले तीन उच्च प्राथमिक विद्यालयों में से तोला सेही विद्यालय में सबसे अधिक नामांकन है, जहां वर्तमान में 55 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। उन्होंने स्कूल स्टॉफ को इस सराहनीय प्रयास के लिए बधाई देते हुए शिक्षा की गुणवत्ता और संसाधनों में निरंतर सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया।
प्रधानाध्यापक अनिल पूनिया ने बताया कि स्वेटर वितरण की योजना और इसके सफल क्रियान्वयन का श्रेय विद्यालय की अध्यापिका अनिता राव को जाता है। उन्होंने नई सोच, जोश और सामाजिक जिम्मेदारी के भाव के साथ यह प्रस्ताव स्टॉफ के समक्ष रखा, जिसके बाद पूरे स्टाफ ने तत्परता से सहयोग किया। यह पहल सरकारी स्कूलों में सामूहिक सहभागिता का उत्कृष्ट उदाहरण बनकर सामने आई है।
इस अवसर पर विद्यालय रमेश कुमार, राजेश कुमार, अनिता राव, सरोज सैनी, रेणु हिरणवाल और डिंपल उपस्थित रहे। वहीं ग्रामीणों में शिवलाल पुनिया, बनवारीलाल पूनिया, हजारीलाल और नरेश सहित अन्य स्थानीय लोग कार्यक्रम के साक्षी बने। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापक अनिल पूनिया ने सभी अतिथियों, स्टाफ और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।





