झुन्झुनू, 8 दिसम्बर 2024: शेखावाटी क्षेत्र के संतों के सान्निध्य में एकीकृत हिन्दू राष्ट्र, गौ माता की रक्षा, सनातन संस्कृति व हिन्दुत्व के अधिकाधिक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से शेखावाटी में समरस सनातन यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा 11 दिसम्बर को सालासर से प्रारम्भ होकर शेखावाटी सम्भाग के विभिन्न शहरों, कस्बों व गांवों से होते हुए 20 दिसम्बर दिसंबर को सीकर पहुंचेगी, जहां रामलीला मैदान में एक बड़ी धर्म सभा के बाद इसका समापन किया जाएगा। इस दौरान तेलंगाना विधायक टी राजा सिंह भी मौजूद रहेंगे।
यात्रा के प्रारम्भ होने से पहले बुधगिरी जी की मढ़ी (फतेहपुर-सीकर) के महन्त दिनेश गिरी जी महाराज का वीडियो संदेश सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया है, जिसमें उन्होंने 11 से 20 दिसम्बर तक चलने वाली इस यात्रा में अपने-अपने स्थान पर सहभागिता के लिए सभी धर्मानुरागी लोगों को आमंत्रित किया है। वीडियो संदेश में दिनेश गिरी जी महाराज ने कहा है कि क्षेत्र के प्रमुख संत महात्माओं की उपस्थिति में आयोजित होने वाली इस यात्रा से हिन्दू एकीकरण की भावना बलवती होगी तथा शेखावाटी की दशा व दिशा नि:संदेह बदल जाएगी। यात्रा प्रारम्भ स्थल सालासर बालाजी गौशाला के अध्यक्ष रविशंकर पुजारी का वीडियो सन्देश भी सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित किया जा रहा है जिसमें इस यात्रा का साक्षी बनने के लिए 11 दिसम्बर को सुबह सालासर पहुंचने का आग्रह किया गया है।
16 दिसम्बर को चिड़ावा पहुंचेगी यात्रा
आपको बता दें कि 11 दिसम्बर को सुबह 9 बजे सालासर में सुजानगढ़ रोड़ स्थित सालासर बालाजी गौशाला से प्रारम्भ होकर समरस सनातन यात्रा विभिन्न स्थानों से होते हुए 16 दिसम्बर को चिड़ावा पहुंचेगी। इस अवसर पर चिड़ावा में यात्रा का स्वागत किया जाएगा तथा विशाल सनातन सभा का आयोजन भी होगा। सभा में चिड़ावा शहर व ग्रामीण क्षेत्र के सनातन धर्मानुरागी बड़ी संख्या में उपस्थित रहेगें।
20 दिसम्बर को सीकर में होगा समापन
सम्पूर्ण शेखावाटी क्षेत्र में एकीकृत हिन्दू राष्ट्र, गौ माता की रक्षा, सनातन संस्कृति व हिन्दुत्व की अलख जगाने के बाद समरस सनातन यात्रा 20 दिसम्बर को सीकर पहुंचेगी, जहां रामलीला मैदान में आयोजित विशाल धर्मसभा के बाद यात्रा का समापन होगा। सीकर में आयोजित सभा में शेखावाटी सहित राजस्थान के प्रमुख मठ व मन्दिरों के प्रमुख साधु-सन्त शामिल होंगे।