सूरजगढ़, 18 जनवरी 2025: झुंझुनूं पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी के नेतृत्व में चल रहे सड़क सुरक्षा और साइबर शील्ड अभियान के तहत शनिवार को सूरजगढ़ एकेडमी स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ट्रैफिक इंचार्ज महेन्द्र सिंह ने विद्यार्थियों और स्टाफ को साइबर अपराधों और यातायात नियमों का पालन करने की अहमियत पर जानकारी दी।
साइबर अपराध से बचाव के उपाय समझाए
कार्यक्रम के दौरान महेन्द्र सिंह ने बताया कि फोन कॉल और व्हाट्सएप के माध्यम से हो रही ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए सतर्क रहना जरूरी है। उन्होंने कहा कि किसी भी अनजान कॉल पर ओटीपी, एटीएम कार्ड की जानकारी साझा न करें और बैंक कर्मचारी के नाम पर आने वाली कॉल से सावधान रहें, क्योंकि बैंक कभी फोन पर खाता संबंधी जानकारी नहीं मांगते।

यातायात नियमों पर दिया विशेष जोर
ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने 18 वर्ष से कम आयु के युवाओं द्वारा वाहन चलाने पर रोक, गलत साइड न चलने, वाहन चलाते समय फोन के उपयोग से बचने, हेलमेट पहनने और चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट लगाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में हो रही मौतों में जयपुर पहले और झुंझुनूं जिला दूसरे स्थान पर है। 100 में से 60 मौतें ऐसी होती हैं, जिनमें परिवार का इकलौता बेटा खो जाता है।
स्कूल प्रबंधन ने अभियान को सराहा
कार्यक्रम के अंत में प्रिंसिपल पारुल काजला ने ट्रैफिक पुलिस के समय और प्रयासों के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रम स्कूल के विद्यार्थियों और स्टाफ के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। संस्था संचालक नवीन काजला ने आश्वस्त किया कि एकेडमी स्कूल पुलिस द्वारा दी गई सभी जानकारियों को अपनाने में पूरी जिम्मेदारी निभाएगा।

सतर्कता ही सुरक्षा का आधार
इस दौरान उपस्थित ट्रैफिक पुलिस अधिकारी कल्याण सिंह ने कहा कि साइबर अपराधों में सबसे अधिक पढ़े-लिखे और सरकारी कर्मचारी शिकार बनते हैं। उन्होंने इस अभियान से सड़क दुर्घटनाओं और साइबर अपराधों में कमी आने की उम्मीद जताई।
कार्यक्रम में अकाउंटेंट मनोज गुरावा, वाहन प्रबंधन प्रमुख मुकेश खेदड़, ट्रैफिक पुलिस कल्याण सिंह सहित स्कूल का समस्त स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित रहे।