सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वायरल वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है। इस वीडियो में एक स्ट्रीट फूड स्टॉल पर एक महिला और एक व्लॉगर के बीच हुई बातचीत को दर्शाया गया है। वीडियो में व्लॉगर महिला को ₹2000 का खाना पैक करने के लिए कहता है, जिसके जवाब में महिला पहले तो सकपका जाती है और फिर कहती है, “पहले पैक करने दीजिए फिर पैसा दीजिएगा।”
वीडियो में महिला की उदारता
व्लॉगर जब महिला से पूछता है कि क्या उसके पास इतने रुपये का खाना है, तो महिला नकारात्मक जवाब देते हुए कहती है, “नहीं है इसलिए कह रही हूं कि रुक जाइये।” इसके बाद महिला व्लॉगर को भरोसा दिलाते हुए कहती है, “सॉरी भैया… आज चावल भी खत्म हो गए और राजमा भी लेकिन मैं आपको किसी तरह खिला दूंगी। मैं आपको भूखा नहीं जाने दूंगी।”
व्लॉगर और महिला की बातचीत
व्लॉगर महिला की उदारता से प्रभावित होकर कहता है, “मैं चाहता हूं कि कोई भूखा न रहे।” महिला इस पर सहमति व्यक्त करते हुए कहती है, “मैं भी यही चाहती हूं भैया आप खाकर ही जाना। 2000 रुपये का खाना तो मेरे पास नहीं होता है लेकिन आपको खिला दूंगी।”
वीडियो वायरल होने के बाद लोगों की प्रतिक्रिया
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है और लोग महिला की उदारता और परोपकारिता की भावना की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कई लोगों ने महिला को “माँ” की तरह बताया है और कहा है कि ऐसे लोगों के पास ही सबसे बड़ा दिल होता है।