Wednesday, December 18, 2024
Homeदेशसंसद के शीतकालीन सत्र में वन नेशन, वन इलेक्शन बिल पेश होने...

संसद के शीतकालीन सत्र में वन नेशन, वन इलेक्शन बिल पेश होने पर अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया

नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान मंगलवार को केंद्र सरकार लोकसभा में ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ बिल पेश करने जा रही है। इस प्रस्तावित विधेयक को लेकर देशभर में चर्चा का माहौल गर्म है। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने इस विषय पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट लिखकर इस बिल को लोकतंत्र के लिए घातक करार दिया और जनता को इसके खिलाफ जागरूक होने की अपील की।

लोकतांत्रिक मूल्यों पर चोट का आरोप

अखिलेश यादव ने अपने पोस्ट में लिखा, “लोकतांत्रिक संदर्भों में ‘एक’ शब्द ही अलोकतांत्रिक है। लोकतंत्र बहुलता का पक्षधर होता है। ‘एक’ की भावना में दूसरे के लिए स्थान नहीं होता, जिससे सामाजिक सहनशीलता का हनन होता है। व्यक्तिगत स्तर पर ‘एक’ का भाव, अहंकार को जन्म देता है और सत्ता को तानाशाही बना देता है।”

उन्होंने कहा कि ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ का फैसला न केवल लोकतांत्रिक परंपराओं के लिए हानिकारक है, बल्कि यह देश के संघीय ढांचे पर भी गहरा आघात करेगा। इससे क्षेत्रीय मुद्दों का महत्व खत्म हो जाएगा और जनता उन दिखावटी राष्ट्रीय मुद्दों के भ्रमजाल में फंसकर रह जाएगी, जिनका उनकी वास्तविक समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है।

संघीय ढांचे और क्षेत्रीय सरोकारों की अनदेखी का आरोप

अखिलेश यादव ने लिखा कि भारत जैसे विविधतापूर्ण देश में राज्यों को उनकी भौगोलिक, भाषाई और सांस्कृतिक पृष्ठभूमि के आधार पर गठित किया गया था। यह व्यवस्था क्षेत्रीय समस्याओं और अपेक्षाओं को प्राथमिकता देने के लिए बनाई गई थी। उन्होंने कहा, “‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ का विचार इस लोकतांत्रिक व्यवस्था को ही पलटने का षड्यंत्र है। यह राज्यों के अधिकारों और उनके महत्व को समाप्त करने की साजिश है।”

संविधान और राज्यसभा पर असर की आशंका

सपा प्रमुख ने इस प्रस्ताव को संविधान के मूल ढांचे के खिलाफ बताते हुए कहा, “यह संविधान को खत्म करने का षड्यंत्र है। राज्यों के महत्व को घटाने और राज्यसभा को कमजोर करने की मंशा इसके पीछे है। कल को भाजपा राज्यसभा को भंग करने की मांग कर सकती है और तानाशाही लाने के लिए नया नारा दे सकती है – ‘एक देश, एक सभा।’”

तत्काल चुनाव कराने की चुनौती

उन्होंने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा, “अगर भाजपा को ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ इतना ही अच्छा लगता है तो केंद्र और सभी राज्यों की सरकारें भंग कर तुरंत चुनाव कराएं।” उन्होंने इसे ‘नारी शक्ति वंदन’ जैसे एक और जुमले की संज्ञा दी।

विरोधाभास और जुमलेबाजी का आरोप

अखिलेश यादव ने भाजपा पर विरोधाभासी नीतियों और जुमलेबाजी का आरोप लगाते हुए कहा, “भाजपा एक तरफ ‘एक देश’ की बात करती है, लेकिन देश की एकता को खंडित कर रही है। ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ के पीछे उनकी असली मंशा सत्ता में बने रहने की है। यह योजना बड़े मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास है।”

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!

Chat Now

11:09