नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्ष का अडानी समूह से जुड़े मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है। इस बीच, मंगलवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा संसद परिसर में एक विशेष बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर ‘मोदी-अडानी भाई-भाई’ लिखा हुआ था। इस बैग ने सदन के अंदर और बाहर चर्चा का माहौल गर्म कर दिया।
प्रियंका गांधी का बयान
प्रियंका गांधी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सदन की कार्यवाही बार-बार बाधित हो रही है। उन्होंने सरकार पर चर्चा से बचने का आरोप लगाते हुए कहा, “हम डिबेट में भाग लेना चाहते हैं, लेकिन सरकार बहस को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।”
राहुल गांधी ने बताया बैग को ‘क्यूट’
प्रियंका गांधी के बैग को लेकर राहुल गांधी ने भी मजाकिया अंदाज में टिप्पणी की। उन्होंने इसे ‘क्यूट’ बताते हुए कहा कि बैग पर एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दूसरी तरफ गौतम अडानी की तस्वीरें बनी हुई हैं, और उस पर ‘मोदी-अडानी भाई-भाई’ लिखा हुआ है।
विपक्ष का अडानी मुद्दे पर विरोध
इससे पहले सोमवार को भी विपक्ष ने अडानी समूह के मुद्दे को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला था। राहुल गांधी ने संवाददाता की भूमिका निभाते हुए विपक्षी सांसदों के साथ व्यंग्यात्मक ढंग से चर्चा की। इस दौरान दो सांसदों ने प्रधानमंत्री मोदी और गौतम अडानी के मुखौटे पहनकर संसद में प्रदर्शन किया।
#WATCH | Delhi | Opposition leaders hold protest in the Parliament complex over Adani issue pic.twitter.com/f4pueQJ04S
— ANI (@ANI) December 10, 2024
बीजेपी का पलटवार
बीजेपी ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा है। पार्टी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अमेरिकी उद्योगपति जॉर्ज सोरोस के साथ मिलकर भारत विरोधी एजेंडा चला रही हैं। बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस भारत की साख गिराने की कोशिश कर रही है।