चिड़ावा: बाड़मेर के बालोतरा में वरिया भगजी स्थित भगवान चंद्रघंटेश्वर महादेव मन्दिर, ढाणा धाम के पीठाधीश्वर संत नारायण भारती महाराज शुक्रवार 6 सितंबर को चिड़ावा आएंगे। संत नारायण भारती महाराज 10 सितंबर तक चिड़ावा में प्रवास करेंगे। इस दौरान वे विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
संत नारायण भारती महाराज के आगमन पर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन हेतु गठित समन्वय समिति के अनिल कुमार जोशी ने जानकारी देते हुए बताता कि शुक्रवार दोपहर 2:30 बजे चिड़ावा आगमन पर पुरानी बस्ती स्थित टीबड़ा गेस्टहाऊस में उनका स्वागत किया जाएगा।
शनिवार, 7 सितंबर को सुबह 8:30 बजे संत श्रेष्ठ कस्बे के पं. गणेश नारायण जी के समाधि स्थल के पास नगरपालिका चिड़ावा द्वारा बनाए गए पंडित गणेश नारायण पार्क का उद्घाटन करेंगे। रविवार, 8 सितंबर को सूरजगढ़ बाईपास रोड़ पर पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष शर्मा के नवनिर्मित मधुसूदन मैरीज गार्डन का भी उद्घाटन संत नारायण भारती महाराज के कर कमलों से होगा।
सोमवार, 9 सितंबर को शाम 6 बजे से टीबड़ा गेस्टहाऊस में भंडारे का आयोजन किया जाएगा जिसके बाद रात्रि 9 बजे से टीबड़ा गेस्ट हाउस में ही संत नारायण भारती महाराज के प्रवचन का कार्यक्रम रखा गया है।
चिड़ावा प्रवास के दौरान वे स्थानीय एवं बाहर से आने वाले अपने अनुयायियों एवं अन्य श्रद्धालुओं से भी भेंट करेंगे। इसके अलावा चिड़ावा के विभिन्न धर्म स्थलों के साथ वे नगर भ्रमण भी करेंगे। मंगलवार, 10 सितंबर को सुबह संत नारायण भारती वापस ढाणा धाम, वरिया भगजी, बालोतरा के लिए प्रस्थान करेंगे।
संत के प्रवास के दौरान व्यवस्था से सम्बन्धित विभिन्न कार्यों के लिए रमेश कुमार अग्रवाल, राजेन्द्र शर्मा, लक्ष्मीकांत शर्मा, अनिरुद्ध तामड़ायत, अनिल कुमार जोशी, दिनेश जांगिड़, आनन्द मोरोलिया, मुकेश योगी, पवन जांगिड़ सहित अन्य कार्यकर्ता सक्रिय हैं। संत के आगमन सहित अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु मोबाइल नं. +91 75689 21110 पर सम्पर्क किया जा सकता है।