चिड़ावा में राधा अष्टमी 2025 का पर्व भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया। परमहंस पंडित गणेश नारायण बावलिया बाबा साधना स्थल, चौरासीया मंदिर प्रांगण में श्री हरि कीर्तन प्रभात फेरी के बाद सुबह 6:30 बजे से विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान नन्हीं-नन्हीं बच्चियों ने राधा रूप में मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर भक्तों का मन मोह लिया।
श्री हरि कीर्तन प्रभात फेरी चिड़ावा द्वारा आयोजित यह आयोजन राधा अष्टमी के पावन पर्व पर भक्तिभाव से सराबोर रहा। प्रभात फेरी के समापन के उपरांत मंदिर प्रांगण में एक घंटे का विशेष कार्यक्रम हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
कार्यक्रम की विशेष आकर्षण रही छोटी-छोटी बच्चियां, जिन्होंने राधा बनकर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। भक्तगणों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साह बढ़ाया और वातावरण जयकारों से गूंज उठा।
महिलाओं और पुरुषों ने मिलकर राधा जी का जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। सभी के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। भक्तों ने एक-दूसरे को बधाइयाँ दीं और श्री जी से प्रार्थना की कि सभी के जीवन में सुख और प्रेम बना रहे।
राधा अष्टमी को श्रीकृष्ण की परमप्रिय राधा रानी का जन्मोत्सव माना जाता है। यह पर्व हर वर्ष भाद्रपद शुक्ल पक्ष की अष्टमी को मनाया जाता है और भक्तगण इसे विशेष उत्साह के साथ मनाते हैं।