चिड़ावा: शेखावाटी क्षेत्र के जन-जन की आस्था के केंद्र परमहंस पंडित गणेश नारायण बावलिया बाबा के निर्वाण दिवस से पूर्व उनके दिव्य संदेश को समाज तक पहुंचाने के उद्देश्य से चिड़ावा से प्रारंभ हुई बावलिया बाबा की दिव्य संदेश यात्रा का सातवें दिन बढ़ाऊ, रसूलपुर और नंगली सलेदी सिंह गांवों में भव्य स्वागत किया गया। गांव-गांव पहुंचे बाबा के रथ का श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा, जयकारों और आरती के साथ भावपूर्ण अभिनंदन किया, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में सराबोर हो गया।
दिव्य संदेश यात्रा के बढ़ाऊ गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने गांव की सीमा से ही बाबा के रथ का स्वागत किया। जयकारों और पुष्पवर्षा के बीच रथ मुख्य चौक तक पहुंचा, जहां बाबा के दिव्य स्वरूप की विधिवत आरती उतारी गई। इसके बाद बाबा के मंगल पाठ का सामूहिक वाचन हुआ, भजनों की प्रस्तुति दी गई और श्रद्धालुओं को प्रसाद व बाबा के साहित्य का वितरण किया गया। इस अवसर पर ओम प्रकाश अग्रवाल, सुशील शर्मा, सांवरमल, उमेश स्वामी, लालचंद खटाना, अंकित प्रमोद शर्मा, विष्णु अग्रवाल, बनी सिंह, विकास अग्रवाल और सत्यनारायण शर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
यात्रा के रसूलपुर पहुंचने पर स्थानीय श्रद्धालुओं ने बाबा के रथ का श्रद्धापूर्वक स्वागत किया। यहां बाबा के स्वरूप की आरती के साथ मंगल पाठ का आयोजन हुआ और भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान महेंद्र जोशी, रतन सोनी, महेश जोशी, सुशील कुमार, सुभाष जोशी, रघुवीर, ओमप्रकाश जोशी, अभिषेक, सुनील, परमेश्वर लाल जोशी, अक्षय और राहुल जोशी सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे, जिन्होंने बाबा के संदेश को आत्मसात करते हुए सामाजिक सद्भाव की कामना की।

रसूलपुर से आगे बढ़ते हुए दिव्य संदेश यात्रा नंगली सलेदी सिंह पहुंची, जहां यात्रा संयोजक बाबा के कृपा शिष्य प्रभुशरण तिवाड़ी, पंडित सियाराम शर्मा, सुरेश शेखावत, सुभाष धाबाई, रत्तीराम राजोतिया, सुरेंद्र डांगी, विक्रम सिंह और श्याम राणा का ग्रामीणों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। यहां भक्तों ने सामूहिक रूप से बाबा के मंगल पाठ का वाचन किया और दर्शन कर मनोकामनाएं मांगी।
इस अवसर पर बुधीराम केजरीवाल, दुर्गा प्रसाद केजरीवाल, नरेंद्र सिंह शेखावत, रणजीत सिंह शेखावत, नरेश केजरीवाल, अशोक कुमार, कन्हैया लाल, हेमराज जांगिड़, योगेंद्र सिंह, अशोक केजरीवाल, कपूर चंद केडिया, आकाश कुमार, पप्पू सिंह, अंजू देवी, पूजा देवी, हिमांशी, कौशल्या और संजय कुमार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
बावलिया बाबा की दिव्य संदेश यात्रा का उद्देश्य बाबा के आध्यात्मिक विचारों, सेवा, सद्भाव और सामाजिक समरसता के संदेश को गांव-गांव तक पहुंचाना है। निर्वाण दिवस से पूर्व आयोजित यह यात्रा श्रद्धालुओं में नई ऊर्जा, विश्वास और भक्ति भाव का संचार कर रही है।





