चिड़ावा, 6 जून 2025: चिड़ावा-मंड्रेला मार्ग पर स्थित श्योपुरा गांव में निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर सामूहिक सेवा कार्य का आयोजन किया गया। तेज गर्मी से राहत देने के उद्देश्य से गांव के बस स्टैंड पर राहगीरों को शीतल शरबत वितरित किया गया। इस सेवा कार्य में युवाओं से लेकर वरिष्ठ ग्रामीणों तक सभी ने मिलकर सहभागिता निभाई।

कपीश बेनीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन गांव में कई वर्षों से लगातार किया जा रहा है। निर्जला एकादशी के दिन सामूहिक भागीदारी के साथ राहगीरों को राहत देने का यह प्रयास अब गांव की एक सकारात्मक परंपरा बन गया है। उन्होंने बताया कि शरबत वितरण के लिए गांव के कई युवा स्वयं सेवा में जुटे और पूरी तत्परता के साथ लोगों को ठंडा पेय उपलब्ध करवाया।
सेवा कार्य में प्रमुख रूप से सुलतान डांगी, सुमेर डांगी (सेठी), विक्रांत जाखड़, कमलदीप गोदारा, श्रवण हलवाई, शेरसिंह, बिट्टू डांगी, अमित बेनीवाल, नितेश डांगी, मनोज (शेरा), अनिल, विजेंद्र, बंटी डांगी, मनकेश डांगी, चंद्रपाल गोदारा और कुलदीप भास्कर सहित अनेक ग्रामीणों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। सभी ने अपने-अपने स्तर से आयोजन में सहयोग करते हुए सेवा कार्य को सफल बनाया।

स्थानीय लोगों और राहगीरों ने गांववासियों के इस समर्पण भाव की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के आयोजन सामाजिक समरसता और मानवीय मूल्यों को मजबूती प्रदान करते हैं। इस सेवा कार्य ने न केवल पर्यावरण और धर्म के प्रति श्रद्धा प्रकट की, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी का भी उदाहरण प्रस्तुत किया। ग्रामीणों ने भविष्य में भी ऐसे आयोजन नियमित रूप से करते रहने का संकल्प व्यक्त किया।