मंडावा, 16 मई 2025: शेखावाटी फाउंडेशन के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को मंडावा के निकटवर्ती ग्राम मेहरादासी पहुंचकर बलिदानी सुरेन्द्र कुमार मोगा को श्रद्धांजलि अर्पित की। फाउंडेशन के सदस्यों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए और परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया।

प्रतिनिधिमंडल में सुभाष जोशी, हरि शर्मा, पशुपति कुमार शर्मा, गिरधारी शर्मा, दिलीप मोदी, कुरडाराम, संजय पारीक, अशोक पारीक और बाबू भाई शामिल रहे। इस दौरान फाउंडेशन के अध्यक्ष विनोद गोयल, महामंत्री गजानंद शर्मा और कोषाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल द्वारा भेजा गया श्रद्धांजलि पत्र और एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चैक बलिदानी की पत्नी सीमा मोगा को सौंपा गया।
फाउंडेशन के सदस्य महेश बसावतिया ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने बलिदानी की बेटी वर्तिका और बेटे के साहस की सराहना की और भविष्य में हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।

इस मौके पर ग्रामवासियों ने बलिदानी सुरेन्द्र कुमार मोगा अमर रहे के नारे लगाए और उनकी स्मृति को नमन किया।