पिलानी शहर के वार्ड नं 19-20 में स्थित शिव मंदिर का जीर्णोद्धार होगा। जन सहयोग से होने वाले जीर्णोद्धार कार्य आज समाज के गणमान्यजनों की उपस्थिति में शुरू किया गया।
आचार्य महेश शर्मा व संतोष कौशिक ने वार्ड नं 19 के पार्षद राजकुमार नायक को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजा अर्चना करवाई। बाद में शुभ लग्नानुसार पिलानी नगरपालिका अध्यक्ष हीरालाल नायक, प्रख्यात मूर्तिकार मातुराम कुमावत, रामनिवास चारण, पार्षद राजकुमार नायक व ओमप्रकाश बोयत के हाथों से मन्दिर निर्माण के लिए पांच ईंटें रखवाईं गई और मन्दिर का जीर्णोद्धार कार्य शुरू किया गया। पार्षद राजकुमार नायक ने बताया कि मन्दिर का निर्माण सर्वसमाज के सहयोग से करवाया जायेगा।
वार्ड में 35 वर्ष पहले बने इस मन्दिर का निर्माण पूरा नहीं हो पाया था, यदा-कदा मरम्मत आदि कार्य जन सहयोग से ही होते रहे थे। अब लगभग 11 लाख रुपए की लागत से इसका जीर्णोद्धार होगा। निर्माण पूरा होने के बाद भव्य स्वरूप में मन्दिर का लोकार्पण धार्मिक आयोजन के साथ शीघ्र ही किया जाएगा।
ये रहे मौजूद
मन्दिर जीर्णोद्धार कार्य के लिए आयोजित कार्यक्रम में आज बुद्धराम नायक, नागरमल सांवरमल डागला, ताराचंद कुमावत, सुशील कुमावत, विनोद कुमावत, रिछपाल, दीपक नायक, सुरेश बोयत, रवि, अर्जुन, जगदीश, दिनेश चारण, प्रेम, संतरा, गोपी जांगिड, राजेंद्र शर्मा, राजेंद्र सैनी, हरिराम नायक सहित शहर के अन्य प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गये बटन पर क्लिक करे:–