पिलानी, 23 मार्च 2025: शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहादत दिवस के अवसर पर हिंदू क्रांति सेना द्वारा पिलानी में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस विशाल शोभायात्रा की शुरुआत हिंदू क्रांति सेना के प्रदेश कार्यालय से हुई, जो बाजार, बड़चौक होते हुए भगत सिंह सर्किल तक पहुंची। वहां शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

तिरंगे की भव्यता और पुष्पवर्षा का आयोजन
इस यात्रा में 351 फुट लंबा तिरंगा मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा, जिसे एनसीसी कैडेट्स ने पूरे सम्मान और गर्व के साथ संभाला। बस स्टैंड और अन्य प्रमुख स्थानों पर स्थानीय नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर यात्रा में शामिल प्रतिभागियों का स्वागत किया। तिरंगा यात्रा के दौरान देशभक्ति के गीत गूंजते रहे और क्षेत्र में देशभक्ति का माहौल बना रहा।
गांव-गांव से जुटे लोग
तिरंगा यात्रा में पिलानी, खुडानिया, झेरली, रायला, घुमनसर, बनगोठड़ी, बिशनपुरा, केरपुरा, कुलरियों का बास, हमीनपुर, बेरी, रामपुरा, मोरवा, डुलानिया, पिपली, थिरपाली, भोजाकाबास, सूरजगढ़, बलौदा, चिड़ावा, बुहाना और नानवास सहित आसपास के कई गांवों की हिंदू क्रांति सेना की टीमें शामिल हुईं। यात्रा में हजारों की संख्या में लोग उमड़े और देशभक्ति की भावना के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

महंत दशहरा नाथ ने किया शुभारंभ
इस कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा हरीनाथ आश्रम के महंत दशहरा नाथ महाराज ने किया। यात्रा शुरू होने से पहले प्रदेश कार्यालय में अतिथियों का माला पहनाकर सम्मान किया गया। इसके पश्चात भगत सिंह सर्किल पर हिंदू क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष विकास डुमोली ने युवाओं को संबोधित किया और शहीदों के बलिदान को सदैव स्मरण रखने की अपील की।




