15 मार्च से 21 मार्च तक चलेगा उपभोक्ता जागरूकता सप्ताह
झुंझुनूं, 11 मार्च 2025: आगामी 15 मार्च को विश्व उपभोक्ता दिवस मनाया जाएगा, जिसके तहत संभागीय और जिला मुख्यालयों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस वर्ष की थीम “टिकाऊ जीवन शैली की ओर एक उचित बदलाव” रखी गई है। इसके अंतर्गत 15 मार्च से 21 मार्च तक उपभोक्ता जागरूकता सप्ताह मनाया जाएगा, जिसमें विभिन्न गतिविधियां जैसे जनसुनवाई, मीडिएशन कैंप, संगोष्ठी, स्लोगन प्रतियोगिता, टॉक शो और विशेष व्याख्यान आयोजित किए जाएंगे।

उपभोक्ता हेल्पलाइन नंबर का किया जाएगा प्रचार
जिला रसद अधिकारी निकिता राठौड़ ने जानकारी दी कि इस अभियान के तहत राज्य उपभोक्ता हेल्पलाइन टोल-फ्री नंबर 14435 और 18001806030 को भी प्रचारित किया जाएगा, जिससे उपभोक्ता अपनी शिकायतों का त्वरित समाधान प्राप्त कर सकें।
संगठनों और गणमान्य व्यक्तियों की रहेगी भागीदारी
इस आयोजन में स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठनों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। इसके अलावा, जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष और सदस्य, उपभोक्ता संरक्षण परिषद के सदस्य, तेल कंपनियों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, उपभोक्ता क्लब प्रभारी, अधिवक्ता, शिक्षाविद, समाजसेवी, पत्रकार, चिकित्सक, किसान, लेखक, कलाकार, स्वयंसेवी संस्थाएं, महिला संगठन, व्यापारिक संगठन और विद्यार्थी भी इसमें सक्रिय रूप से भाग लेंगे।

उपभोक्ता अधिकारों को लेकर बढ़ाई जाएगी जागरूकता
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और वैकल्पिक विवाद निवारण प्रणाली के माध्यम से त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है। कार्यक्रमों के माध्यम से टिकाऊ जीवन शैली को अपनाने पर जोर दिया जाएगा, जिससे उपभोक्ता अपने अधिकारों और जिम्मेदारियों को बेहतर तरीके से समझ सकें।