79वें जन्मोत्सव पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, अतिथियों का सम्मान
सूरजगढ़, 12 मार्च 2025: विवेकानंद पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल काजड़ा के संस्थापक शिक्षाविद् और समाजसेवी स्वर्गीय शार्दूल सिंह तंवर की 79वीं जयंती पर विद्यालय परिसर में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद् जगदीश प्रसाद सैन ने की, जबकि संचालन अनिल जांगिड़ द्वारा किया गया।
दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि से हुआ शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा स्वर्गीय शार्दूल सिंह तंवर की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर संस्था के निदेशक मनजीत सिंह तंवर ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्थापक के व्यक्तित्व और उनके योगदान पर प्रकाश डाला।

संस्थापक के योगदान को किया याद
आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी, अनिल जांगिड़, गुणसागर शास्त्री और जगदीश प्रसाद सैन सहित अन्य वक्ताओं ने स्वर्गीय शार्दूल सिंह तंवर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनका जीवन संघर्षों से भरा रहा, लेकिन वे कभी अपने सिद्धांतों से विचलित नहीं हुए। वर्ष 1998 में स्थापित विवेकानंद स्कूल आज जिले में शिक्षा का प्रमुख केंद्र बन चुका है।
पुत्र और परिवार कर रहे हैं प्रेरणा को आगे बढ़ाने का कार्य
शार्दूल सिंह तंवर के पुत्र मनजीत सिंह तंवर और प्रताप सिंह तंवर शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। वर्तमान में ग्राम पंचायत काजड़ा की सरपंच मंजू तंवर, उनकी पुत्रवधू, गांव का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजी शाम
विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें नृत्य, गीत और नाट्य मंचन शामिल थे। विद्यार्थियों ने अपने प्रदर्शन से सभी का मन मोह लिया।
79 अतिथियों का किया गया सम्मान
संस्थापक की 79वीं जयंती के अवसर पर कार्यक्रम में आए 79 विशेष अतिथियों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य लोग
इस अवसर पर महावीर प्रसाद सैनी, मंजू तंवर, सत्यनारायण स्वामी, पवन शर्मा, सत्यनारायण सिंगाठिया, संतोष कुमावत, रिशाल सिंह गुर्जर, नाहर सिंह शेखावत, नरोतम दादरवाल, भीम सिंह शेखावत, कैलाश नागवान, भगवती प्रसाद स्वामी, किशन स्वामी, किशन सिंह शेखावत, प्रेम सिंह नायक, लक्ष्मण जांगिड़, भागीरथ जांगिड़, भरत नागवान, हरिराम सोनी, मनीराम गुर्जर, सीताराम स्वामी, मुकेश चनेजा, मनोज जोशी, अनिल स्वामी, छंगाराम, कनक मारवाल, ओमप्रकाश कलावटिया, विष्णु नागवान, पालाराम कुमावत, रोहतास बुडानिया, संदीप शेखावत, लक्ष्मण सिंह शेखावत, महेंद्र सिंगाठिया, रमाकांत खेड़लिया, रामावतार कुमावत, सुभाष सैन, सज्जन शर्मा, विनोद सिंगाठिया, संस्थान सचिव प्रताप सिंह तंवर, राय सिंह शेखावत, होशियार सिंह, नंदलाल, अशोक कुमावत, कपिल गुर्जर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
समापन और आभार प्रदर्शन
कार्यक्रम के समापन पर संस्थान निदेशक मनजीत सिंह तंवर ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।