Friday, August 8, 2025
Homeचिड़ावाविवेकानंद मित्र परिषद ने बनाया विश्व रिकॉर्ड : प्रतिदिन दो समय राष्ट्रगान,...

विवेकानंद मित्र परिषद ने बनाया विश्व रिकॉर्ड : प्रतिदिन दो समय राष्ट्रगान, ध्वजारोहण और ध्वज अवतरण की परम्परा वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल

चिड़ावा, 13 जनवरी 2025: शहर की हृदयस्थली विवेकानन्द चौक में श्री विवेकानंद मित्र परिषद के संयोजन में 26 जनवरी 2019 से लगातार निभाई जा रही प्रतिदिन दो समय राष्ट्रगान, ध्वजारोहण और ध्वज अवतरण की परम्परा वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल किया गया है। इस उपलब्धि पर वर्ल्ड बुक ओर रिकॉर्ड्स संस्थान की ओर से एक प्रशस्ति पत्र और मैडल दिया गया है। दुनिया में चिड़ावा एक मात्र ऐसा शहर है जहां दो समय राष्ट्रगान और प्रतिदिन सुबह तय समय ठीक साढ़े आठ बजे ध्वजारोहण और शाम को सर्दी में सवा पांच बजे और गर्मी में सवा छह बजे ध्वज अवतरण बिगुल वादन के मध्य होता है।

परिषद को कार्यक्रम के दौरान खेतड़ी के रामकृष्ण परमहंस मिशन के संत स्वामी प्रशांतानंद महाराज ने रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र संस्था के सदस्यों को सौंपा और संस्था के सदस्यों को इसके लिए बधाई भी दी।

विवेकानंद मित्र परिषद ने बनाया विश्व रिकॉर्ड : प्रतिदिन दो समय राष्ट्रगान, ध्वजारोहण और ध्वज अवतरण की परम्परा वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल

एक शाम स्वामी विवेकानंद के नाम: बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने मोहा मन, प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

चिड़ावा: शहर की हृदयस्थली विवेकानंद चौक के पास श्री कृष्ण पुस्तकालय में श्री विवेकानंद मित्र परिषद की ओर से स्वामी विवेकानंद की 162 वीं जयंती के मौके पर एक शाम स्वामी विवेकानंद के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खेतड़ी के रामकृष्ण परमहंस मिशन के संत स्वामी प्रशांतानंद महाराज थे। अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक मुकेश कुमार ने की। विशिष्ट अतिथि आरएसएस जिला संघ चालक अनिल गुप्ता, संघ के विभाग प्रचार प्रमुख प्रभुदयाल वर्मा, भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया, समाजसेवी शीशराम हलवाई, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष शर्मा, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी कैलाश सिंह कविया, सिंघाना बीडीओ दारसिंह, जिला शिक्षाधिकारी कमलेश तेतरवाल, सांख्यिकी अधिकारी रणसिंह, सीबीईओ सुशील शर्मा, शिक्षाविद राम सिंह नेहरा, विक्रम जांगिड़, विक्रम शर्मा, डॉ. एलके शर्मा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष जय सिंह माठ आदि थे।

Advertisement's
Advertisement’s

इस दौरान लोहिया पब्लिक स्कूल, सेंट विवेकानंद स्कूल, पीसीपी परमहंस स्कूल, ज्ञान सिंधु पब्लिक स्कूल, नंदिनी इंटरनेशनल स्कूल, सरला पाठशाला, फ्लाई एंड हाई डांस ग्रुप, हर्षित ग्रुप, दिव्यांगी,प्रज्ञा, पिनांक ग्रुप, दीपाली ग्रुप सहित काफी बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। स्वामी विवेकानंद से जुड़े नाटकों सहित सभी कार्यक्रमों ने दर्शकों को खूब लुभाया। दर्शकों ने विद्यार्थियों का तालियों से उत्साहवर्धन भी किया। कार्यक्रम का संचालन कविता सोनी और सुमिता शर्मा पचरंगिया ने किया।

विवेकानंद मित्र परिषद ने बनाया विश्व रिकॉर्ड : प्रतिदिन दो समय राष्ट्रगान, ध्वजारोहण और ध्वज अवतरण की परम्परा वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल

इनका हुआ सम्मान

कार्यक्रम के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता रविकांत कौशिक पचेरीवाला, समाजसेवी सत्यनारायण चौधरी, नेशनल कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली वेदांशी और अन्य खिलाड़ियों, अबेकस में विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले छात्र दक्ष का विशेष सम्मान किया गया।

इनका भी हुआ सम्मान

वहीं परिषद की महिला विंग की ओर से लगाए गए सिलाई प्रशिक्षण शिविर की प्रशिक्षुकाओं और प्रशिक्षण देने वाली महिलाओं का भी साहित्यकार डॉ. ओमप्रकाश पचरंगिया की पत्नी गंगा पचरंगिया ने सम्मान किया। वहीं मनमोहक प्रस्तुति देने वाले विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों का भी अभिनंदन और सम्मान किया गया।

विवेकानंद मित्र परिषद ने बनाया विश्व रिकॉर्ड : प्रतिदिन दो समय राष्ट्रगान, ध्वजारोहण और ध्वज अवतरण की परम्परा वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल

अतिथियों का किया अभिनंदन

इस दौरान परिषद संरक्षक मनोहरलाल जांगिड़, रोहिताश्व महला, मनोज मान, मोतीलाल शर्मा, महेश शर्मा धन्ना, रमेश कोतवाल, संजय दाधिच, रवि भारतीय, संतोष अड़ावतिया, कन्हैयालाल लाठ, प्रदीप सोनी, प्रशांत वर्मा आदि ने अतिथियों का अभिनंदन किया।

विवेकानंद मित्र परिषद ने बनाया विश्व रिकॉर्ड : प्रतिदिन दो समय राष्ट्रगान, ध्वजारोहण और ध्वज अवतरण की परम्परा वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल

ये रहे मौजूद

इस मौके पर शिक्षाविद प्रदीप मोदी, स्वाति गुप्ता, प्रणय गुप्ता, जगत सिंह महला, वीरेंद्र शर्मा, शिव कुमार, अनुज शर्मा, सुभाष मेघवाल, प्रशांत मराठा, सोनू निकम, प्रशांत वर्मा, अजय चौमाल, रामचंद्र शर्मा, भवानी सिंह, ऋषिकेश कुमावत, दीपक सहित काफी संख्या में गणमान्यजन मौजूद रहे।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!