सूरजगढ, 10 दिसम्बर 2024: झुंझुनूं के सूरजगढ कस्बे में मंगलवार दोपहर को घरेलू कलह के कारण एक विवाहिता ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की। वह बुरी तरह से आग में झुलस गई। परिजनों ने तुरंत उसे गंभीर हालत में स्थानीय सीएचसी में पहुंचाया।
जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद झुंझुनूं के लिए रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार, सूरजगढ़ कस्बे के जीणी रोड़ स्थित वार्ड नं. 02 की रहने वाली ममता का किसी बात को लेकर घर में ही झगड़ा हो गया था।
जिससे परेशान होकर ममता ने अपने ऊपर डीजल डालकर आग लगा ली। ससुराल वालों ने किसी तरह आग बुझाई और उसे अस्पताल पहुंचाया।
थानाधिकारी सुखदेव ने बताया कि दोपहर को सूचना मिली थी कि एक महिला ने ज्वलनशील पदार्थ डाल लिया है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गए थी। डॉक्टरों के मुताबिक ममता का आधा से ज्यादा शरीर जल चुका है और उसकी हालत नाजुक है। पुलिस ने बताया कि फिलहाल इस घटना से संबंधित कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। विवाद का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। विवाहिता के परिजनां से पूछताछ कर रहे है।