नई दिल्ली, 30 जून 2024: भारतीय क्रिकेट जगत में आज एक और दिग्गज खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने शनिवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने संन्यास का ऐलान किया।
यह फैसला जडेजा ने टी20 विश्व कप 2024 की जीत के बाद लिया है। जडेजा ने भारत के लिए 74 टी20 मैच खेले और 21.46 की औसत से 515 रन बनाए। वहीं, गेंदबाजी में उन्होंने 7.62 की इकॉनमी से 54 विकेट झटके।
जडेजा का संदेश
अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में जडेजा ने लिखा, “तहे दिल से आभार, मैं टी20 इंटरनेशनल करियर को अलविदा कह रहा हूं। मैंने हमेशा एक गर्व से दौड़ने वाले घोड़े की तरह अपने देश के लिए 100 फीसदी दिया है और देता रहूंगा… टी20 वर्ल्ड कप जीतना सपने सच होने जैसा है, यादों, उत्साह और अटूट समर्थन के लिए शुक्रिया.”
जडेजा का करियर
जडेजा ने 2009 में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद वह लगातार भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलते रहे। जडेजा ने अपनी स्पिन गेंदबाजी और दमदार बल्लेबाजी से भारत को कई मैच जिताए हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2024
जडेजा ने भारत को टी20 विश्व कप 2024 की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने फाइनल में 4 ओवरों में 13 रन देकर 1 विकेट लिया था।
विराट और रोहित के बाद जडेजा
जडेजा के संन्यास से पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा भी टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। इस तरह भारत के तीन दिग्गज खिलाड़ी इस फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं।