झुंझुनूं: जिले में पर्यावरण संरक्षण को लेकर जनजागरण अभियान तेज हो गया है। इसी कड़ी में विप्र सेना ने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान की शुरुआत करते हुए समदर्शी योग आश्रम, किरोड़ी धाम मार्ग, उदयपुरवाटी में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम का आयोजन विप्र सेना के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश बसावतिया के नेतृत्व में किया गया, जो स्वामी आत्मानंद सरस्वती योग तीर्थ के सानिध्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर पीपल, वट व बेल के पौधे लगाए गए।
महेश बसावतिया ने बताया कि यह अभियान केवल पौधे लगाने तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पूरे जिले में विभिन्न स्थलों पर लगातार पौधरोपण कर उन्हें संरक्षित करने की जिम्मेदारी भी निभाई जाएगी। उन्होंने बताया कि अभियान की शुरुआत संतों के आशीर्वाद व सनातन परंपरा के प्रतीक धर्मध्वज के साथ की गई, जिससे जनमानस में पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश जाए।
इस अवसर पर विनोद पुरोहित, पवन शर्मा, हरसिल पुरोहित, राजेन्द्र बगड़ और गुरु शंकर शुक्ल समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने पर्यावरण रक्षा की आवश्यकता पर बल दिया और पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी भी ली।
विप्र सेना के इस अभियान को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह देखा गया और विभिन्न स्थानों पर भी इसे आगे बढ़ाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं।