झुंझुनूं: जिले के कलोदय दुर्गा मंदिर प्रांगण में आयोजित सभा में विप्र सेना और पुजारी सेवक महासंघ ने अपने-अपने संगठन को मजबूत करने के लिए नए क्षेत्रीय अध्यक्षों की घोषणा की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे और नियुक्तियों का स्वागत किया।
संत कुमार शर्मा बने विप्र सेना के ग्रामीण अध्यक्ष
सभा के दौरान विप्र सेना के जिला अध्यक्ष गुलज़ारी लाल शर्मा ने पंडित संत कुमार शर्मा को संगठन का ग्रामीण अध्यक्ष नियुक्त किया। प्रदेश उपाध्यक्ष महेश बसावतिया ने कहा कि यह नियुक्ति संगठन को जमीनी स्तर पर और मजबूत बनाएगी।
मणि शंकर शर्मा को मिली पुजारी सेवक महासंघ की जिम्मेदारी
इसी कार्यक्रम में पुजारी सेवक महासंघ (रजि.) के जिला अध्यक्ष बिनोद पुजारी ने संगठन का विस्तार करते हुए मणि शंकर शर्मा को खाजपुर, कुलोठ, पुरोहित की ढाणी, इंडाली और दोरासर पंचायतों का अध्यक्ष मनोनीत किया। उन्होंने कहा कि इस नियुक्ति से महासंघ की कार्यशैली और सक्रिय होगी।
गणमान्य लोगों की रही मौजूदगी
सभा में रामचन्द्र पाटोदा, पंडित हरिराम शर्मा, गौरीशंकर शर्मा, विद्याधर शर्मा, आलोक शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, रामवतार शर्मा, मुरारीलाल शर्मा सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में नए अध्यक्षों को बधाई दी और संगठन के उत्थान के लिए सहयोग का आश्वासन दिया।