झुन्झुनू, राजस्थान: कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर को विधानसभा के बजट सत्र की शेष कार्यवाही से निलंबित कर दिया गया है। विधायक भाकर पर सोमवार को सदन में हंगामे के दौरान स्पीकर वासुदेव देवनानी की तरफ गलत इशारे करके दुर्व्यवहार करने का आरोप है।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मुकेश भाकर के निलंबन को ग़लत बताया है।
प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भी विधायक मुकेश भाकर के निलंबन पर तीव्र आक्रोश देखने को मिल रहा है। यूथ कांग्रेस आरटीआई डिपार्टमेंट के स्टेट कोऑर्डिनेटर आबिद हुसैन ने कहा कि राजस्थान विधानसभा में विधायक मुकेश भाकर का निलंबन गलत और दुर्भाग्यपूर्ण है। मार्शलों द्वारा कांग्रेस विधायकों के साथ मारपीट करना, वरिष्ठ विधायक हरिमोहन शर्मा को नीचे गिराना और महिला विधायक अनीता जाटव से बदसलूकी कर उनकी चूड़ियां तक तोड़ देना, इसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है।
आबिद हुसैन ने कहा कि लोकतंत्र के सबसे बड़े मन्दिर राजस्थान विधानसभा में चुने हुए जनप्रतिनिधियों के साथ ऐसा दुर्व्यवहार किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है, यह लोकतंत्र के लिए चुनौती है। सत्ता के नशे में चूर भाजपा सरकार मुद्दों पर चर्चा करने के बजाय युवाओं, महिलाओं, किसानों, मजदूर ओर गरीबों की आवाज को दबाने व कुचलने का प्रयास कर रही है। आने वाले समय में राजस्थान की जनता सरकार के इस तानाशाहीपूर्ण रवैये का जवाब जरूर देगी।