पिलानी, 2 जुलाई: लोहारू रोड स्थित ब्लूम ब्लिस गर्ल्स पीजी हॉस्टल का उद्घाटन मंगलवार को पिलानी विधायक पितराम काला ने दीप प्रज्वलन व फीता काटकर किया।
उद्घाटन के अवसर पर विधायक काला ने हॉस्टल परिसर का अवलोकन करते हुए इसे बालिका शिक्षा के लिए सराहनीय प्रयास बताया। उन्होंने कहा कि सुरक्षित और आधुनिक सुविधाओं से युक्त हॉस्टल बालिकाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए बेहतर माहौल देगा।
कार्यक्रम में बाबूलाल शर्मा (संस्थान निदेशक) ने अतिथियों का स्वागत किया और सभी का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में होशियार सिंह (पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष), अनिल जांगिड़, मोतीलाल बाडेटिया और प्रताप सिंह झांझोत मंच पर मौजूद रहे।
समारोह में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, जिनमें मयंक शर्मा, जितेंद्र रूंथला, सुरेन्द्र शर्मा, नवीन, विजेंद्र भोड़ीवाल, नीरज चौधरी, राजेश फोरमैन, महेंद्र रूंथला, गोपी सैनी, शुभराम चौधरी, संजय शर्मा, संतोष शर्मा, सपना शर्मा, अनीता शर्मा, सुलोचना शर्मा शामिल रहे।
हॉस्टल में छात्राओं के लिए सुरक्षित आवास सहित आधुनिक सुविधाओं और रेगुलर निगरानी की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम का समापन सभी अतिथियों के आभार के साथ किया गया।




