चिड़ावा: देश विदेश में अपने भजनों से लोगों के दिलों पर राज करने वाले प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल चिड़ावा में अपनी प्रस्तुति देंगे। 24 सितंबर को गौरव पथ स्थित ग्रेटर कृषणा फार्म हाउस पर शाम 7:30 बजे से प्रारंभ होने वाली भजन संध्या “श्री श्याम दरबार” कार्यक्रम की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण श्री श्याम बाबा का भव्य दरबार रहेगा।
कार्यक्रम के आयोजक यूवा नेता सुरेश भूकर व उनकी टीम कार्यक्रम को भव्य रूप देने में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में आज शाम श्री श्याम मंदिर चिड़ावा में कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन किया गया।
“श्री श्याम दरबार” कार्यक्रम के पोस्टर विमोचन पर व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश मालानी, सन्दीप हिम्मतरामका ,मनोहरलाल जांगिड़, हास्य कलाकार अनिल निजामपुरिया, अंकिता योगी, महावीर मालानी, रविकांत कौशिक पचेरीवाला, सुनील लाटा, बबलू गोयल, राजेश वैद, के एम मोदी, देवानंद चौधरी, रमेश स्वामी, दिनेश महाजन, सत्यनारायण चौधरी, अशोक मालानी, सुनील मंड्रेलिया, सोनू मंड्रेलिया, इंद्र सूरजगढ़िया, अनूप भीमराजका, मंदिर महंत राजू शर्मा, अभिषेक लांबीवाला, अशोक गोयल, देवकी नंदन योगी डीके, रजनीकांत ककरानिया, राहुल भीमराजका, दीपक नेहरा, सूर्यप्रकाश चौधरी, आकाश योगी और जॉनी सैनी सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
भूकर ने सभी श्याम भक्तों से अपने परिवार के सहित कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की। शहरवासियों में भी इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।





