चिड़ावा, 5 जुलाई। अंतरराष्ट्रीय लेखक, पत्रकार, विचारक और धरा गवर्नर शंभू पंवार का एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज होने के पश्चात बीकानेर पहुंचने पर स्वागत किया गया। पांच वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक शंभू पंवार को पत्रकारिता के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि हासिल करने पर एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने उनकी उपलब्धि को विश्व कीर्तिमान के रूप में दर्ज कर दिल्ली में आयोजित समारोह में वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रमाण पत्र, अंग वस्त्र और शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया था।
इस सम्मान के बाद बीकानेर पहुंचने पर सुदर्शना नगर स्थित खरखोदिया कोचिंग सेंटर में उनका शानदार स्वागत सत्कार किया गया। इस अवसर पर कोचिंग सेंटर के प्रबंधक, एडवोकेट प्रधुमन खरखोदिया ने शंभू पंवार के व्यक्तित्व पर बोलते हुए कहा कि पंवार सहज, सरल और मधुर व्यक्तित्व के धनी हैं। रजक समाज को उन पर गर्व है। ऐसी विभूतियों से समाज का गौरव बढ़ता है। उनका नाम एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होना पूरे रजक समाज के लिए सम्मान की बात है। यह सम्मान पाकर रजक समाज गर्वित महसूस करता है। उन्होंने अपनी ओर से और बीकानेर रजक समाज की ओर से इस विशेष रिकॉर्ड के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर शंभू पंवार के साथ एडवोकेट लालचंद गोठवाल और ललित चोपड़ा भी मौजूद थे।