चिड़ावा: वन विभाग की टीम ने हरियाणा बॉर्डर पर बड़ी कार्रवाई करते हुए खेजड़ी की लकड़ियों से भरी तीन पिकअप गाड़ियों को जब्त किया है। यह संयुक्त ऑपरेशन उप वन संरक्षक उदाराम सियोल और सहायक वन संरक्षक अमरचंद के निर्देश पर किया गया।
सोमवार को गांव सरदारपुरा स्थित हरियाणा बॉर्डर पर वन सुरक्षा अधिकारी संदीप लोयल और चिड़ावा क्षेत्रीय अधिकारी सुमन कुमारी ने टीम के साथ कार्रवाई की। इस दौरान तीन पिकअप गाड़ियां खेजड़ी की लकड़ियां लेकर हरियाणा जा रही थीं, जिन्हें मौके पर पकड़ लिया गया।
पकड़ी गई पिकअप के चालकों में राजेश पुत्र मुकुंदाराम निवासी घुमणसर कलां, सत्यवान पुत्र मोतीलाल निवासी घुमणसर कलां और देवराज पुत्र शेर सिंह निवासी भोजा का बास शामिल थे। सभी को वन अधिनियम 1953 की विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई, बाद में उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया।
इस कार्रवाई में चिड़ावा और झुंझुनूं की वन विभाग टीम ने मिलकर ऑपरेशन को अंजाम दिया। अधिकारियों का कहना है कि पेड़ों की अवैध कटाई और तस्करी रोकने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं।





