जिले में शाम 6:00 बजे तक 52.74 फीसदी मतदान
- पिलानी विधानसभा क्षेत्र में 49.60%
- सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 50.99%
- झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र में 57.65%
- मंडावा विधानसभा क्षेत्र में 55.55 %
- नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 51.44%
- उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र में 55.69%
- खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र में 48.53%
- फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में 52.51%
पिलानी विधानसभा क्षेत्र के 4 गांवों में एक भी वोट नहीं पड़ा
झुंझुनूं में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान आज सम्पन्न हो गया है। छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर जिले में मतदान शांतिपूर्ण रहा लेकिन पिलानी विधानसभा क्षेत्र में नहर के पानी के मुद्दे पर कुछ गांवों में मतदान का बहिष्कार किया गया था।
मतदान बहिष्कार की घोषणा करने वाले गांवों के 10 मतदान केंद्र में से 6 बूथ पर एक भी वोट नहीं डाला गया। वहीं 4 बूथ पर एक-एक वोट डाला गया है।
पिलानी के हमीनुपर, गाडोली बनगोठड़ी कलां व ढक्करवालां गावं में ग्रामीणों की ओर से मतदान नहीं किया गया जबकि बिशनपुरा, धींधवा व केहरपुरा में एक-एक ही वोट पड़ा है। प्रशासन ने सुबह से ही वोटिंग के लिए ग्रामीणों से समझाइश की कवायद में जुटा रहा, लेकिन ग्रामीण भी अंत तक अपनी मांग पर अड़े रहे।
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर बूथ वाइज स्थिति देखें
जिले में शाम 5:00 बजे तक 44.97 फीसदी मतदान
- पिलानी विधानसभा क्षेत्र में 43.54%
- सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 42.76 %
- झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र में 48.46%
- मंडावा विधानसभा क्षेत्र में 48.24 %
- नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 42.45%
- उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र में 46.78%
- खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र में 40.84%
- फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में 46.52%
भाजपा प्रत्याशी व सुरक्षा में लगे जवान के बीच हुई बहस
गुड़ा के टोडी गांव के बूथ पर भाजपा प्रत्याशी शुभकरण चौधरी व सुरक्षा बल जवान के बीच बहस हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुभकरण चौधरी जब बूथ पर आए तो उनके पीछे कुछ युवा वोट डालने अंदर घुस रहे थे। सुरक्षा बलों ने युवाओं की आईडी चेक कर अपने पास रखनी चाहि, जिसको लेकर भाजपा प्रत्याशी और सुरक्षा बल के जवान के बीच बहस हो गई। बूथ पर मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों की समझाइए के बाद मामला शांत हुआ।
जिले में दोपहर 3:00 बजे तक 36.12 फीसदी मतदान
- पिलानी विधानसभा क्षेत्र में 34.35%
- सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 34.41 %
- झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र में 39.47%
- मंडावा विधानसभा क्षेत्र में 38.46 %
- नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 34.09 %
- उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र में 37.5%
- खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र में 32.41%
- फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में 38.03 %
अधिकारीगण व नेताओं का हमीनपुर आना जारी। आरएएस अम्बालाल मीणा भी पहुंचे
RAS अम्बालाल मीणा भी ग्रामीणों से वार्ता के लिए हमीनपुर पहुंचे और समझाइश की लेकिन ग्रामीण मतदान बहिष्कार के अपने निर्णय पर अडिग रहे।
पिलानी विधायक पितराम सिंह काला पहुंचे हमीनपुर। ग्रामीणों से की मतदान की अपील।
पिलानी विधायक पितराम सिंह काला भी हमीनपुर गाडौली पहुंचे। काला ने हमीनपुर गाडौली के ग्रामीणों से मतदान करने की अपील की।
जिला कप्तान (एसपी) राजर्षि राज पहुंचे हमीनपुर गाडौली
जिला कप्तान (एसपी) राजर्षि राज ने संवेदनशील हमीरपुर गाडौली का दौरा किया। उन्होंने यहां पर मौजूद अधिकारियों व चुनाव प्रबंधन में लगे कर्मचारियों से बात की। एसपी राजर्षि राज ने ग्रामीणों से मतदान करने की अपील की।
मतदान केंद्रो पर राजस्थान स्काउट्स गाइड्स कर रहे हैं मतदाताओं का सहयोग
1750 मतदान केंद्रों पर तैनात हैं 3500 स्काउट्स – गाईड्स। विधानसभा क्षेत्र मंडावा में 512, झुंझुनू में 516 ,खेतड़ी में 420, उदयपुरवाटी में 464, सूरजगढ़ में 588, नवलगढ़ में 522, पिलानी में 478 स्काउट्स – गाईड्स दे रहे हैं सेवा। दिव्यांग और वृद्ध मतदाताओं को मतदान करवाने में कर रहे हैं सहयोग। चिडांवा के बूथ नम्बर 186 (बांया भाग), टीबडे वाला गेस्ट हाउस पर सेवा दे रहे महात्मा गांधी राजकीय सै. स्कूल मालियों कि बगिची के कक्षा आठ मे पढने वाले रोहित गुर्जर, राजवीर, व मोहित तथा कक्षा 7 के पवन सैनी ने बताया कि वे सुबह 7 बजे से अपनी सेवा पूरी मुस्तैदी से पोलिंग बूथ पर दे रहे हैं।
जिले में दोपहर 1:00 बजे तक 29.04 फीसदी मतदान
- पिलानी विधानसभा क्षेत्र में 28.02%
- सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 27.22 %
- झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र में 31.34%
- मंडावा विधानसभा क्षेत्र में 31.41 %
- नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 27.25 %
- उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र में 30.09 %
- खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र में 26.23%
- फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में 30.72 %
लोकसभा के लिए मतदान आज: केंद्रों पर पहुंच रहे हैं मतदाता, नए वोटर्स में भी खासा उत्साह
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत मतदान केंद्रों के बाहर सवेरे से ही वोटिंग के लिए मतदाता पहुंचने लगे हैं। शहर के कई केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें लग गई और लोग अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए।
जिले में 11:00 बजे तक 18.91 फ़ीसदी मतदान
- पिलानी विधानसभा क्षेत्र में 18.35%
- सूरजगढ़ में 17.66 %
- झुंझुनू में 20.31%
- मंडावा में 19.73 %
- नवलगढ़ में 17.57 %
- उदयपुरवाटी में 20.07 %
- खेतड़ी में 17.74%
- फतेहपुर में 19.87 %
तीन पीढियों की नारी शक्ति ने किया एक साथ मतदान
झुंझनूं शहर में आदर्श बाल निकेतन स्कूल स्थित भाग संख्या 50 के मतदान केंद्र पर रोचक दृश्य। दादी इंदु (75 वर्षीय), मां आरती (50 वर्ष) एवं पोती सलोनी (19 वर्ष) ने किया मतदान। तीनों ने मतदान के बाद सेल्फी बूथ पर ली सेल्फी। व्यवस्थाओं के लिए प्रशासन का किया धन्यवाद
जिला आईटी विभाग की टीम मुस्तैद
आईटी विभाग की टीम विभाग के जिला मुख्यालय पर मुस्तैदी से कर रही है कार्य। संयुक्त निदेशक घनश्याम गोयल के निर्देशन में आईटी विभाग सक्रिय भूमिका में। वेबकास्टिंग, वोटर टर्न आऊट ऐप पर अपडेशन, सेक्टर मजिस्ट्रेट की लोकेशन्स समेत महत्वपूर्ण तकनीकी कार्यों का हो रहा है संपादन।
जिला निर्वाचन अधिकारी चिन्मयी गोपाल मतदान बूथों के निरीक्षण पर
सुबह झुंझुनूं शहर के बूथों का किया था निरीक्षण। अब आबूसर स्थित मतदान बूथ का किया निरीक्षण। मतदान केंद्र पर देखी व्यवस्थाएं, मतदाताओं को किया प्रेरित। मंडावा विधानसभा क्षेत्र में भी कर सकती हैं निरीक्षण
ढक्करवालां में भी मतदान बूथ खाली पड़ा है
चुनाव बहिष्कार की घोषणा के बाद बनगोठड़ी कला में नहीं बैठा कोई एजेंट
धींधवा बिचला मे सिर्फ एक वोट डाला गया।
पिलानी विधानसभा क्षेत्र के धींधवा बिचला के मतदान बूथ पर केवल एक वोट पोल हुआ है, गांव के जगराम भास्कर (पोलिंग एजेंट) ने यह वोट डाला है। प्रशासन को सूचना मिली थी की धींधवा बिचला के मतदान बूथ पर लोगों को जबरन वोट डालने से रोका जा रहा है, लेकिन मौके पर पुलिस के साथ पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों को ऐसा कोई मामला देखने में नहीं आया। गांव के लोगों ने स्वेच्छा से नहर के मुद्दे पर मतदान का बहिष्कार किया है।
खाली पड़ा है हमीनपुर का पोलिंग बूथ, यमुना जल संघर्ष समिति हमीनपुर के संघर्षरत सदस्य बैठे हैं पोलिंग बूथ के बाहर
एडवोकेट नरेश कुमार, एडवोकेट राजकुमार, भानीराम, प्रताप सिंह, नवीन शास्त्री, राजेश, पवन शर्मा, अनूप, प्रमोद, संजय, उमराव, सुरेंद्र, जागेश्वर, सुखीराम, कमल, कुलदीप, संदीप, राजू, प्रकाश, जय लाल, सुरेश शर्मा, धनपत सिंह, स्योलाल मेघवाल, उमेश सेन, धर्मवीर, कर्णवीर शर्मा, लक्ष्मण सिंह, गुणपाल, हनुमान सिंह, धर्मेंद्र मेघवाल, रामनिवास दर्जी, बलबीर पूनिया, चंद्रभान, जयपाल आदि मौजूद हैं।
जिले में 9:00 बजे तक 8.83 फ़ीसदी मतदान
- पिलानी विधानसभा क्षेत्र में 8.89%
- सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में में 8.35 %
- झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र में 10.1%
- मंडावा विधानसभा क्षेत्र में 8.7 %
- नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 8.12 %
- उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र में 8.39 %
- खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र में 9.21%
- उदयपुरवाटी के टोड़ी के बूथ संख्या 91 पर भाजपा प्रत्याशी शुभकरण चौधरी ने किया मतदान।
- कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र ओला ने बूथ संख्या 235 राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल अरड़ावता में अपना वोट डाला।
- पिलानी विधायक पतराम सिंह काला ने केआर मेमोरियल स्कूल पिलानी के बूथ संख्या 42 पर किया मतदान।
- पिलानी विधानसभा क्षेत्र के धींधवा में अभी तक नहीं डाला गया एक भी वोट, पानी की मांग को लेकर के लोगों का मतदान बहिष्कार जारी।
- नवलगढ़ के बूथ संख्या 156, टैगोर स्मृति भवन की EVM में आई तकनीकी खराबी।
जिला निर्वाचन अधिकारी चिन्मयी गोपाल ने मतदान बूथों का निरीक्षण किया। झुंझुनू शहर के मतदान बूथों पर जाकर व्यवस्थाएं देखी व फर्स्ट टाइम वोटर्स को सम्मानित किया।
गर्मी के मौसम को देखते हुए प्रशासन ने प्रत्येक बूथ पर छाया पानी के इंतजाम किए हैं। इसके साथ ही सुरक्षा के उपाय भी किए गए हैं। चुनावी कार्यक्रम घोषित होने के बाद से ही प्रशासन तैयारियों में जुटा था। ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए स्वीप कार्यक्रम चलाया गया।
मतदान को लेकर नए वोटर्स में खास उत्साह है। नए मतदाताओं का कहना है कि वे अपना वोट जरुर डालेंगे। झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले पिलानी विधानसभा क्षेत्र में कुल 248226 मतदाता हैं, जिनमें 129209 पुरुष और 119017 महिला वोटर हैं। झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां कुल 20 लाख 68 हजार 540 वोटर्स हैं, जो हार-जीत का फैसला करेंगे। झुंझुनूं लोकसभा सीट से अब तक 17 सांसद चुने जा चुके हैं। इनमें 9 बार कांग्रेस जीती और 2 बार कांग्रेस के नाम से ही दूसरे दल के नेता जीते जबकि 6 बार अन्य पार्टियां जीतीं। आपको बता दें कि यहां जातिगत वोट अहम फैक्टर साबित होगा।
दोनों प्रत्याशियों का है पहला लोकसभा चुनाव
शुभकरण चौधरी और बृजेंद्र सिंह ओला दोनों ही प्रत्याशी पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस यहां से लगातार दो बार चुनाव हार चुकी है और इस बार हर हाल में वापसी की कोशिश कर रही है। वहीं भाजपा जीत की हैट्रिक का दावा कर रही है। इस बार बृजेन्द्र ओला के मैदान में होने से भाजपा के लिए मुकाबला चुनौतीपूर्ण है।