पिलानी ब्लॉक के लीखवा गांव के ढाणी अलीपुर में मंगलवार को श्री शिव हनुमान मंदिर का 7वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सोमवार रात्रि में भजन संध्या का आयोजन हुआ। मंगलवार सुबह 11:15 बजे जलाभिषेक एवं पूजन पंडित केदारमल पारीक द्वारा करवाया गया। इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में पूरे गांव ने भाग लिया।
महेंद्र सिंह भांबू ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव में इस तरह के कार्यक्रम प्रतिवर्ष दो बार भांबू परिवार की ओर से आयोजित किये जाते हैं। स्वर्गीय झुथाराम भांबू एवं केसर देवी की स्मृति में भांबू परिवार की ओर से तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी करवाया जाता है। खेल प्रतियोगिताओं में राजस्थान हरियाणा की टीमें बढ़-चढ़ कर भाग लेती हैं। प्रतियोगिता की विजेता टीमों को 31 हजार, 21हजार, 11हजार, 51सौ रुपए के ईनाम दिए जाते हैं।
मन्दिर के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मोहर सिंह भांभू, प्यारेलाल, महेंद्र सिंह भांभू (राज.पुलिस), श्रवण कुमार भांभू (राज.पुलिस), शीसराम भांभू हवा सिंह भांभू, सुरेश सिंह भांभू, धर्मवीर भांभू, रामकरण झाझड़िया, सुभाष पायल, बजरंग लाल जांगिड़, नरेश भांभू, मुकेश भांभू, विकास भांभू, डॉ. संदीप भांभू, डॉ. प्रवीण भांभू, भावेश भांभू, सुनील भांभू, शक्ति सिंह, राजेश भांभू, बलबीर भांभू, सत्यवीर भांभू व समस्त अलीपुर ढाणी सहित भांभू परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहें।