पिलानी, 16 जनवरी 2025: पिलानी पंचायत समिति क्षेत्र के गांव लाडून्दा के ग्रामीणों ने आज जिला कलेक्टर और सूरजगढ़ एसडीएम को ज्ञापन देकर गांव को ग्राम पंचायत बनाने की मांग की है । पंचायत की मांग को लेकर प्रदेश के पंचायत राज मंत्री के नाम प्रेषित ज्ञापन के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत के लिए तमाम निर्धारित मापदण्ड पूरा करने के बावजूद लाडून्दा के ग्रामवासियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है और राजनैतिक कारणों के चलते राजस्व ग्राम लाडून्दा को ग्राम पंचायत नहीं बनाया जा रहा।
ग्रामवासियों ने बताया कि पंचायत समिति पिलानी के अन्तर्गत आने वाली समस्त ग्राम पंचायतों में लाडून्दा सबसे बड़ा राजस्व ग्राम है। जनगणना वर्ष 2011 के अनुसार लाडून्दा की जनसंख्या 3108 थी, जो अब बढकर वर्ष 2025 तक लगभग 5000 के आस-पास हो चुकी है। गाँव का भौगोलिक क्षेत्रफल 1189.39 हैक्टेयर है। वर्तमान में गाँव में उप स्वास्थ्य केन्द्र, डाकघर, वाटर फिल्टर प्लांट, रा.प्र. संस्कृत विद्यालय, रा.उ.मा. विद्यालय तथा गैर सरकारी विद्यालय, पशु चिकित्सालय, दो आंगनबाड़ी संचालित हैं और राजकीय भवन भी बना हुआ है। ज्ञापन देने आए लोगों ने बतायज कि वर्तमान में ग्राम लाडून्दा हर उस मानक को पूर्ण करता है जो एक ग्राम पंचायत में होना आवश्यक है।

ग्रामीणों की इस मांग का पूर्व उप प्रधान, वर्तमान सरपंच, जन प्रतिनिधियों, भूतपूर्व सरपंचों, वर्तमान एवं पूर्व वार्ड पंच व अन्य सभी गणमान्य लोगों ने समर्थन किया है। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर, एसडीएम सूरजगढ़, पिलानी बीडीओ व पिलानी पंचायत समिति प्रधान को पंचायत राज मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है।
इन्होंने दिया ज्ञापन
लाडूंदा के समाजसेवी सोमवीर सिंह छाब्बा ने बताया कि हरी सिंह रोहीला, रिटायर्ड डीएसपी किशन सिंह शेखावत, राधेश्याम मान, मनफूल धत्तरवाल, कमल सिंह छाब्बा, विजय भालोठिया, सेडूराम, शीशराम मान, रामावतार मेघवाल, सत्यवान श्योराण, धर्मेन्द्र भालोठिया, बलबीर श्योराण, भीष्म श्योराण, होशियार सिंह श्योराण, रणवीर चौहान, जगदीश शेखावत, मनीराम मेघवाल, मनोज मेघवाल, लोकराम भाट, राजपाल सांगवान, धूप सिंह चौहान, नाहर सिंह शेखावत आदि ग्रामवासियों ने ग्राम पंचायत की मांग को लेकर अधिकारियों व पिलानी प्रधान को ज्ञापन सौंपा है।