लाडूंदा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में आज स्ट्रेंथ लिफ्टिंग खिलाड़ी कृष्ण कुमार स्वामी का सम्मान किया गया। कृष्ण कुमार अपने गेम के वर्ल्ड चैम्पियन हैं और जीवन में विपरीत हालात के बावजूद कड़े संघर्ष के बाद उन्होंने अपने बूते गांव का नाम रोशन किया है।
कार्यक्रम में वर्ल्ड चैम्पियन कृष्ण कुमार को विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक भार्गव, पीटीआई कृष्ण कादयान व सरपंच दिलीप स्वामी ने पगड़ी व माला पहनाकर सम्मानित किया। कृष्ण कुमार को अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो भी भेंट किए।
वार्षिकोत्सव समारोह में कृष्ण कुमार स्वामी ने बच्चों को बताया कि उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ निरंतर खेल-कूद व अन्य गतिविधियों में भी विशेष ध्यान देना चाहिए। इससे न केवल शरीर पुष्ट रहेगा, बल्कि पदक जीतकर वे देश व गांव का नाम भी रोशन कर सकते हैं l
इस अवसर पर सतपाल राव ने मंच से कृष्ण कुमार के जीवन संघर्ष के बारे में जानकारी देते हुए बच्चों को प्रेरित किया कि विपरीत हालात में भी हिम्मत नहीं हरनी चाहिए।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में राधेश्याम मान, सूबेदार राम सिंह मान, संतलाल राव, मनीराम, हरी सिंह रोहिल्ला, सांवरमल शर्मा, भोपाल सिंह, शेखावत, अनूप, मेघवाल, कपूर चंद, भंवर सिंह शेखावत, रामफल छाबा, सुनीता लमोरिया, सूरजभान कादयान, शशिकांत शर्मा, धर्मपाल शर्मा, मनोज राठौड़, उमराव, मास्टर बलबीर रोहिल्ला, मदन लाल शर्मा, बलवान फौजी सहित विद्यालय स्टाफ, विद्यार्थी व ग्रामवासी मौजूद रहे।
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गये बटन पर क्लिक करे:–